cy520520 • The day before yesterday 06:26 • views 612
संवाद सूत्र, जागरण, सिसौली (मुजफ्फरनगर)। गांव भौराखुर्द में सात वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को कब्रिस्तान के निकट ईंख के खेत में फेंक दिया। बच्चा मंगलवार शाम से लापता था। बुधवार दोपहर उसका शव बरामद हुआ। उसकी गर्दन पर दबाए जाने का निशान मिला है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।
गांव निवासी जमील का सात वर्षीय पुत्र समद मंगलवार शाम चार बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसके बाद वह लापता हो गया। देर रात तक स्वजन उसको तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। बुधवार सुबह स्वजन ने समद के लापता होने की सूचना भौराकलां थाने पर पुलिस को दी।
दोपहर लगभग एक बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहरी छोर पर कब्रिस्तान के निकट खेत में बच्चे का शव देखा, जिसकी पहचान मौके पर पहुंचे स्वजन ने समद के रूप में की। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और समद की हत्या किए जाने की घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। एसएसपी संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल व सीओ फुगाना यतेंद्र नागर और थानाध्यक्ष मानवेंद्र भाटी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- बड़ी बहन को बचाने दौड़ी छोटी को भी लग करंट, दोनों की मौत, मुजफ्फरनगर में इलेक्ट्रिक रॉड से बाल्टी में पानी गर्म करते हुआ हादसा
साथ ही फोरेंसिक टीम भी पहुंची। एसएसपी ने स्वजन को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जमील की तरफ से अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का शीघ्र ही राजफाश किया जाएगा।
समद की मौत से मातम में डूबा परिवार
जमील और उसके परिवार के लोग रात भर समद को तलाशते रहे। बुधवार सुबह से दोपहर तक घर के दरवाजे पर टकटकी लगाए रहे कि समद आएगा, लेकिन दोपहर एक बजे उसका शव मिलने की सूचना आई। इससे परिवार मातम में डूब गया। परिवार में समद के माता पिता के अलावा एक भाई और है। समद की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। |
|