जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कालिंदी कुंज स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 15 लाख नकद चोरी करने की झूठी एफआईआर दर्ज कराने के मामले में कालिंदी कुंज और एंटी-नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने कंपनी के दो कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की 14.5 लाख नकद और कंपनी की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
डीसीपी दक्षिण-पूर्वी जिला डा. हेमंत कुमार तिवारी के मुताबिक पांच जनवरी को दिशा कांटैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट मैनेजर विकास शर्मा (अल्फा-एक, ग्रेटर नोएडा) ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि उनकी कंपनी के दो कर्मचारियों ने कंपनी के 15 लाख कैश वाले बैग की चोरी कर कंपनी के साथ धोखा किया है।
तीन जनवरी को रामू नाम का युवक जो कंपनी में फील्ड ब्वाय के रूप में काम करता है कालिंदी कुंज थाने में ई-एफआईआर दर्ज कराकर आरोप लगाया कि कंपनी की मोटरसाइकिल भी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली, जब वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रुका था।
पूछताछ के दौरान रामू ने दावा किया कि चोरी के समय मोटरसाइकिल के हैंडल पर कंपनी के 15 लाख रुपये से भरा बैग लटका हुआ था। जांच करने पर कंपनी का एक और कर्मचारी, अनुज (कुक) भी उसी दोपहर से गायब था उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा था। जांच करने पर चोरी की कहानी में विसंगतियां और विरोधाभास देखे गए। एसीपी विष्णु दत्त की टीम ने जांच के बाद पहले रामू और फिर अनुज को गिरफ्तार कर लिया। |
|