cy520520 • The day before yesterday 23:28 • views 183
रोहतक में दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, रोहतक। माता दरवाजा चौक पर पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को फार्च्यूनर गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को तुरंत पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीजीआइ के शवगृह में रखवा दिया।
पुलिस के अनुसार कबीर कालोनी निवासी 62 वर्षीय बलबीर दोपहर करीब ढाई बजे घर से निकलकर सरकारी डिपो पर राशन लेने के लिए जा रहे थे। जब बलबीर माता दरवाजा चौक पर पहुंचे तो पीछे से आई फार्च्यूनर गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारते हुए कुचल दिया और मौके से फरार हो गई।
लोगों ने गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन गाड़ी उनकी पहुंच से दूर चली गई। हालांकि लोगों ने गाड़ी की फोटो भी ले ली। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुरानी सब्जीमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहगीरों से भी पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगालने शुरू कर दिए।
माता दरवाजा चौक पर एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पीजीआइ के ट्रामा सेंटर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर जांच करेगी। - सुशील कुमार, प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी । |
|