search

पटियाला में श्मशानघाट से फिर अस्थियां चोरी, तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल करने की आशंका; परिवार ने किया हंगामा

LHC0088 The day before yesterday 22:35 views 703
  

पटियाला में श्मशानघाट से फिर अस्थियां चोरी। सांकेतिक फोटो



जागरण संवाददाता, पटियाला। यहां घलौड़ी गेट स्थित श्मशानघाट में एक बार फिर अस्थियां गायब होने का मामला सामने आया है। इससे पहले बीते रविवार को अस्थियां गायब हुई थी तो उस समय तांत्रिक क्रिया का शक जताया गया था।

आज बुधवार को दोबारा श्मशानघाट से अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया। इस पर संबंधित परिवार ने काफी हंगामा किया। उन्होंने श्मशानघाट में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने का जिक्र करते हुए प्रबंधकों पर इस बारे में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया।

दूसरी ओर प्रबंधकों ने कहा कि श्मशानघाट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और यहां रात के समय में गेट बंद रहता है, इसलिए यहां कोई भी व्यक्ति अंदर तक नहीं आ सकता। बहरहाल श्मशानघाट से चितास्थलों से अस्थियां गायब होने के मामले लगातार सामने आने से नया विवाद पनप गया है।

आज की घटना के संबंध संबंधित व्यक्ति शक्ति ने बताया कि उन्होंने बीते रविवार को श्मशानघाट में अपने पिता का संस्कार किया था। आज जब बुधवार को अस्थियां चुगने के लिए श्मशानघाट में पहुंचे तो अस्थियां व राख बिखरी पड़ी थी।

शक्ति ने बताया कि श्मशानघाट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सही नहीं है। जिस जगह संस्कार किया गया है, वहां की वीडियो ही नहीं है। उन्होंने बताया कि श्मशानघाट प्रबंधक इस मामले का जिम्मेदार आसपास घूम रहे कुत्तों को बता रहे हैं।

शक्ति ने आरोप लगाया कि श्मशानघाट से अस्थियां गायब होने का यह दूसरा मामला है। बावजूद इसके प्रबंधक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अस्थियां और राख तक पूरी नहीं थी। शक्ति ने शक जताया कि अस्थियों के साथ किसी न किसी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड की गई है। यह किसी तांत्रिक क्रिया के लिए भी किए जाने की उन्होंने आशंका जतायी।
अस्थियों पर लोही की जाली रखकर उन्हें ढक कर रखा जाएगा: मेयर

इस बारे में मेयर कुंदन गोगिया ने कहा कि श्मशानघाट से अस्थियों से छेड़छाड़ वाला कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि राख हलकी गर्म होने के कारण आसपास घूमने वाले डाग्स इन दिनों सर्दियां होने के कारण वहां आकर बैठ जाते है और वही राख को बिखेर देते हैं।

श्मशानघाट के निकट इलाके से निगम टीम ने दस के करीब डाग्स को पकड़ा भी है। इसके अलावा अब अगले समय के दौरान अस्थियों पर लोहे की एक जाली रखकर उन्हें ढांप कर रखा जाएगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147011

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com