search

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश के 3 पाकिस्तानी आतंकी गांव में छिपे

Chikheang The day before yesterday 21:01 views 655
Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक दूरदराज के गांव में बुधवार (7 जनवरी) शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बुधवार शाम बिलावर के काहोग गांव में शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने दो-तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया। जम्मू के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस भीम सेन टूटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “एसओजी कठुआ ने कठुआ के कमाध नाला के जंगल में आतंकवादियों से मुठभेड़ की है।“



सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि शाम करीब चार बजे बिलावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमाध नाला में स्थानीय लोगों ने एक आतंकवादी को देखा। सूत्रों ने कहा, “यह वही आतंकवादी हो सकता है जिसे आज (7 जनवरी) सुबह धन्नू पैरोल पर देखा गया था।“ अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित माने जा रहे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त बल को गांव में भेजा गया है।



हिंदुस्तान टाइम्स को अधिकारियों ने बताया, “जैशे-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादी शायद छिपे हुए हैं। अभी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लगे हुए हैं।“ इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को साइबर आतंकवाद के एक मामले की जांच के सिलसिले में घाटी में कई जगहों पर छापे मारे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-bullion-traders-announced-those-wearing-burqas-naqab-masks-helmet-will-not-be-able-to-buy-gold-or-silver-article-2333401.html]बुर्का, नकाब या मास्क पहनने वाले नहीं खरीद पाएंगे सोना-चांदी! बिहार के सर्राफा व्यापारियों का बड़ा ऐलान
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 9:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/us-visa-is-a-privilege-not-a-right-usa-embassy-in-india-warns-indian-students-visa-holders-article-2333340.html]\“US वीजा एक प्रिविलेज है, अधिकार नहीं\“; भारत में अमेरिकी दूतावास ने छात्रों को दी चेतावनी, कहा- \“डिपोर्ट किया जा सकता...\“
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 8:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/budget/budget-2026-date-schedule-for-the-first-time-in-26-years-union-budget-will-be-presented-on-sunday-nirmala-sitharaman-date-fixed-parliamentary-committee-article-2333359.html]Budget 2026: 26 साल में पहली बार रविवार के दिन पेश होगा आम बजट, आ गई बड़ी जानकारी!
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 7:47 PM

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ऐसे अकाउंट्स पर शिकंजा कस रही है जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड और टेरर फाइनेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि साइबर आतंकवाद के मामले की जांच के तहत, CIK ने कश्मीर घाटी में 22 जगहों पर छापे मारे। इनमें श्रीनगर शहर में 15 जगहें शामिल हैं। इस बीच, जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी से उन टूरिस्टों के चेहरे पर मुस्कान आ गई जो बर्फ की उम्मीद में इस खूबसूरत घाटी में आए थे।



उनकी बरसों पुरानी इच्छा पूरी हो गई। देश के अलग-अलग हिस्सों खासकर महाराष्ट्र से आए टूरिस्टों ने कहा कि उन्होंने पहली बार बर्फ़बारी देखी। इसे एक सुखद सरप्राइज बताया। भद्रवाह-पठानकोट हाईवे पर गुल डंडा (9,555 फीट), पंज नाला (10,200 फीट), और छत्तरगल्ला (10,500 फीट) पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट बर्फ से ढके पहाड़ों के नजारों का मजा लेने के लिए इकट्ठा हुए।



नए साल के दिन हुई बर्फबारी ने दो महीने से ज्यादा समय से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया। इससे भद्रवाह घाटी में टूरिज्म के फिर से शुरू होने की उम्मीद जगाई, जहां रोजाना सैकड़ों टूरिस्ट गाड़ियां मुख्य जगहों पर पहुंच रही हैं।



ये भी पढ़ें- \“US वीजा एक प्रिविलेज है, अधिकार नहीं\“; भारत में अमेरिकी दूतावास ने छात्रों को दी चेतावनी, कहा- \“डिपोर्ट जा सकता
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: sram fishing rod Next threads: slot 79 --jago79
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149000

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com