LHC0088 • 4 day(s) ago • views 1009
चौका के पास एनएच-33 पर बुधवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हुई बस।
जासं, जमशेदपुर। चौका के पास एनएच-33 पर बुधवार तड़के घने कोहरे के बीच एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। पटना से जमशेदपुर आ रही दिव्य रथ बस रड़गांव के समीप आगे चल रहे एक लोडेड ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। गनीमत रही कि इस भयावह हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। यह हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब बस में सवार अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। अचानक हुए जोरदार धमाके और तेज झटके से बस के अंदर अफरातफरी मच गई। कुछ पल तक यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है। टक्कर के बाद बस का मुख्य दरवाजा जाम हो गया, जिससे यात्रियों की सांसें अटक गईं। इसी दौरान यात्रियों और बस स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए बस का पीछे लगा इमरजेंसी गेट खोला। इसी रास्ते से यात्री एक-एक कर बस से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। यात्रियों का कहना है कि यदि इमरजेंसी दरवाजा नहीं खुलता तो हालात और भी भयावह हो सकते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सर्दियों की सुबह एनएच-33 पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। आशंका जताई जा रही है कि कोहरे के कारण बस चालक को आगे चल रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया और बस उससे टकरा गई। हादसे के बाद बस का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए, जिससे यात्रियों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सामान्य कराया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है। |
|