
वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा ने 5वें विकेट के लिए धुआंधार बल्लेबाजी की है। वॉशिंगटन ने सीन एबॉट पर 13वें ओवर में दो शानदार छक्के लगाए हैं और 11 गेंद में 29 रन बना लिए हैं। हालांकि 15वें ओवर में बार्टलेट ने गेंदबाजी के लिए आते ही तिलक को फंसा लिया है। तिलक शॉट मारने के चक्कर में गेंद खड़ी कर बैठे, जिसे विकेटकीपर इंग्लिस ने लपककर उनकी 26 गेंद में 29 रन की पारी खत्म कर दी है। हालांकि जीतेश शर्मा ने भी आते ही चौका मारकर शुरुआत की है। |