सारण के मांझी में दिनदहाड़े एसबीआई सीएसपी से 1.80 लाख की लूट
संवादसूत्र, मांझी (सारण)। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। मटियार गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से बाइक सवार बदमाशों ने करीब 1 लाख 80 हजार रुपये की लूट कर ली। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए, जबकि घटना से गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार मटियार गांव में संचालित एसबीआई सीएसपी के संचालक अजीत कुमार सिंह ताजपुर स्थित बैंक शाखा से रुपये की निकासी कर अपने केंद्र पर लौटे ही थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो अज्ञात बदमाश बाइक से वहां पहुंचे और संचालक को घेर लिया। बदमाशों ने धमकी देते हुए रुपये से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर उन्होंने डराने-धमकाने के साथ हंगामा किया और तेजी से मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना की सूचना फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
लूट की जानकारी मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीएसपी संचालक के बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही संभावित भागने के रास्तों पर नाकेबंदी कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
लगातार सीएसपी और बैंक से जुड़े स्थानों पर हो रही लूट की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके। |