search

हिमाचल के अवैध बीबीएमबी सेस पर पंजाब मंत्री गोयल का हमला, कांग्रेस पर पंजाब विरोधी होने का लगाया आरोप

cy520520 The day before yesterday 21:27 views 770
  

आप ने गैर-कानूनी नए सेस को लेकर कांग्रेस की आलोचना की।



डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) पर 500 करोड़ रुपये का निराधार और गैर-कानूनी वित्तीय बोझ डालने के लिए कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे संघीय सिद्धांतों पर हमला और पंजाब के हितों के खिलाफ सीधी साजिश बताया।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, गोयल ने स्पष्ट किया कि इस तथाकथित \“नए सेस\“ का कोई कानूनी आधार नहीं है और यह कांग्रेस की पुरानी दादागिरी का एक और उदाहरण है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ‘वॉटर सेस’ लगाने की कोशिश की थी, जिसे चुनौती दी गई थी और आखिरकार गैर-कानूनी बताकर वापस ले लिया गया था।

गोयल ने कहा कि वॉटर सेस की कोशिश में फेल होने के बाद, कांग्रेस सरकार अब एक और अजीब टैक्स लेकर आई है। किसी को नहीं पता कि उन्होंने कौन सा कानून सहारा लिया है, यह टैक्स कहां से आया है, या किस अधिकार के तहत उन्होंने मनमाने ढंग से ज़मीन, मशीनरी और इंफ्रास्ट्रक्चर की कीमत तय की है।

आप मंत्री ने खुलासा किया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद सबके सामने माना है कि उन्होंने शुरू में 4 प्रतिशत टैक्स लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया और फिर एकतरफा तौर पर बीबीएमबी से 500 करोड़ रुपये अपने तथाकथित \“टैक्स शेयर\“ के तौर पर ऐलान किये।

गोयल ने इस कदम को पूरी तरह से गैर-संवैधानिक और गैर-कानूनी बताया। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी में पंजाब का बड़ा हिस्सा है, और यह मनमाना फैसला सीधे तौर पर पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचाता है। हमने बीबएमबी को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि यह टैक्स लगाना गैर-कानूनी और मंज़ूर नहीं है। हम इस मुद्दे को बीबीएमबी के सामने, कोर्ट में और हर संभव मंच पर पूरी ताकत से उठाएंगे।

कांग्रेस पर हमला करते हुए गोयल ने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में रही है, पंजाब के साथ हमेशा से अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पंजाब और केंद्र में सत्ता में थी, तो पंजाब के पानी को लूटा गया। आज हिमाचल सरकार के ज़रिए कांग्रेस की वही सोच फिर से सामने आ गई है। यह कांग्रेस का असली चेहरा है, जो पंजाब और किसान विरोधी है।

उन्होंने पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर शर्मनाक चुप्पी बनाए रखने और असल में पंजाब के खिलाफ खड़े होने के लिए भी निशाना साधा। गोयल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने पंजाब के हक के लिए आवाज उठाने के बजाय अपने ही राज्य के खिलाफ खड़े होने का रास्ता चुना है।

आप सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। हम किसी भी कीमत पर पंजाब के साथ कोई अन्याय या आर्थिक शोषण नहीं होने देंगे। गैर-कानूनी सेस लगाने या पंजाब के जायज़ हिस्से को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का कड़ा विरोध किया जाएगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144337

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com