Tuesday remedies In hindi (AI Generated Image)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि जिस साधक को हनुमान जी की कृपा मिलती है, उसे जीवन में किसी भी तरह की बाधा नहीं आती। हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली की कृपा प्राप्ति के लिए उत्तम बताया गया है। कई साधक इस दिन पर व्रत भी करते हैं और मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करते हैं। बजरंगबली की कृपा प्राप्ति के लिए आप मंगलवार के दिन ये कार्य कर सकते हैं, जिससे आपके व आपके परिवार पर पवनपुत्र की कृपा बनी रहेगी।
बनी रहती है कृपा दृष्टि
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें सिंदूर जरूर अर्पित करें। इसके लिए आपको हनुमान जी के मंदिर जाकर उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए और उनके चरणों में सिंदूर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से वह प्रसन्न होते हैं। इस बात का खास तौर से ध्यान रखें कि हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही आप चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर भी हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं।
(Picture Credit: Freepik)
हर काम में मिलती है सफलता
हनुमान जी की पूजा के दौरान आप उन्हें मीठे पान का बीड़ा भी अर्पित कर सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा अर्पित करने से साधक को दुश्मनों से छुटकारा मिलता है। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि पान में चूना, तंबाकू या फिर सुपारी आदि का इस्तेमान नहीं करना चाहिए।
जरूर अर्पित करें ये चीजें
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में आप चमेली के तेल का दीपक जला सकते हैं। इसके साथ ही पूजा में चमेली, लाल गुलाब या फिर लाल गेंदें के फूल भी अर्पित कर सकते हैं। इससे साधक को बजरंगबली की कृपा की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करें। इससे हनुमान जी की कृपा से आपका हर काम बन सकता है।
(Picture Credit: Freepik)
तुलसी चढ़ाने से मिलेगा लाभ
हनुमान जी को तुलसी चढ़ाने से साधक को उनकी विशेष कृपा मिलती है। इसके लिए सबसे पहले 108 तुलसी के पत्ते लें और उनपर चंदन से राम नाम लिख दें। अब इस पत्तों की एक माला तैयार करें और हनुमान जी की पूजा कर उन्हें यह माला अर्पित करें। आप चाहें, तो हनुमान जी को 1, 11, 21 या 51 तुलसी के पत्तों पर चंदन से राम जी का नाम लिखकर भी अर्पित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Mangalwar Tips: नए साल के पहले मंगलवार पर ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, सभी संकटों का होगा नाश
यह भी पढ़ें- मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ से बदलेगी किस्मत! जानें \“जय हनुमान ज्ञान गुन सागर\“ जपने के लाभ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |
|