.
सुकपुरी फाटा निवासी अजय शर्मा ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका डेयरी प्रोडक्ट का व्यवसाय है। एक व्यक्ति ने फोन पर उनसे डेयरी प्रोडक्ट की डील की थी।

अजय शर्मा ने प्रोडक्ट का भुगतान कर दिया, लेकिन समय पर डिलीवरी नहीं मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी का संदेह हुआ। जालसाज ने आरटीजीएस लेनदेन के माध्यम से उनके खाते से कुल 11 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली थी।
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार से की, जिन्होंने तत्काल साइबर सेल प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
साइबर सेल प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आरक्षक दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बोपचे, ललित चौहान और शक्तिसिंह तोमर की टीम ने विभिन्न बैंकों से लगातार समन्वय स्थापित किया। टीम ने धोखाधड़ी की गई राशि में से 8 लाख 46 हजार 935 रुपए को होल्ड करा लिया।
|