search

लेह में भारी बर्फबारी से इंडिगो और स्पाइसजेट की उड़ानें ठप, दिल्ली में कोहरे के कारण फ्लाइट्स में देरी

cy520520 The day before yesterday 13:01 views 447
Leh Snowfall: सोमवार को लेह में भारी बर्फबारी के कारण हवाई संचालन बाधित हो गया, जिसके चलते इंडिगो और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइनों ने एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से अपनी उड़ानें रोक दीं। एक सूचना में, इंडिगो ने कहा कि उसने लेह के कुशोक बकुला रिनपौछे एयरपोर्ट पर उड़ान भरने और उतरने दोनों को अस्थायी रूप से रोक दिया है।



इंडिगो ने अपने पैसेंजर एडवाइजरी में कहा, “लेह में बर्फबारी के कारण, उड़ान भरने और उतरने दोनों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इससे विमान में और विमान के बाहर यात्रियों को अधिक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।“



इंडिगो ने यात्रियों को बताया कि उनकी टीम बोर्डिंग की औपचारिकताएं पहले से पूरी कर सकती है, ताकि मंजूरी मिलते ही उड़ानें तुरंत रवाना हो सके।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/police-brutality-in-agra-milk-vendor-beaten-with-sticks-and-then-toenails-pulled-out-article-2329992.html]आगरा में दिखी पुलिस की बर्बरता, पहले दूध विक्रेता की लाठी-डंडों से की पिटाई, फिर पैर का नाखून खींचा
अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 1:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-supreme-court-rejected-the-bail-pleas-of-umar-khalid-and-sharjeel-imam-both-accused-in-the-2020-delhi-riots-article-2329822.html]Delhi Riots: सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाएं की खारिज, दोनों पर दिल्ली दंगे का है आरोप
अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 12:36 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indore-water-contamination-dewas-sdm-was-suspended-for-gross-negligence-in-using-the-word-ghanta-in-a-government-order-article-2329764.html]Indore Water Contamination: देवास SDM की घोर लापरवाही, सरकारी आदेश में किया ‘घंटा’ शब्द का प्रयोग, हुए निलंबित
अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 11:25 AM

इसमें कहा गया है, “हम समझते हैं कि देरी असुविधाजनक हो सकती है, और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हमारी टीम आपकी प्रतीक्षा को यथासंभव आरामदायक बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।“



इंडिगो ने यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने को कहा है। इंडिगो ने कहा, “हम मौसम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और हालात सामान्य होते ही आपको आपकी फ्लाइट तक पहुंचा देंगे। यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी जाती है।”



बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने भी आज लेह में हुई बर्फबारी के चलते एक एडवाइजरी जारी की है।



स्पाइसजेट ने अपने पोस्ट में लिखा, “लेह (IXL) में खराब मौसम के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे जुड़ी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस देखते रहें।”



#WeatherUpdate: Due to bad weather in Leh (IXL), all departures/arrivals and their consequential flights may be affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/2wynECZugy. — SpiceJet (@flyspicejet) January 5, 2026








दिल्ली में उड़ानों में देरी



सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरा और कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों में देरी देरी हुई।



ANI के मुताबिक, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण कई एयरलाइनों ने दिल्ली आने-जाने वाली अपनी उड़ानें स्थगित कर दीं।



#WATCH | Delhi: Several flights delayed as a layer of fog grips the national capital. (Visuals from IGI airport) pic.twitter.com/gd9aVBvOnf — ANI (@ANI) January 5, 2026










उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, IMD ने शीत लहरों की संभावना जताई



सोमवार को उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप और बढ़ गया, कई अलग-अलग स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। IMD ने श्रीनगर, जम्मू और चंडीगढ़ सहित कई शहरों में बर्फबारी और शीत लहरों की संभावना जताई।



मौसम विभाग के अनुसार, 5 और 6 जनवरी के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फरबाद में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है।



मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जनवरी 2026 को और उत्तराखंड में 6 जनवरी 2026 को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।



IMD ने कहा, “उत्तराखंड में 5 और 6 जनवरी 2026 को छिटपुट स्थानों पर पाला पड़ने की प्रबल संभावना है।“



इसने 5 से 9 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और झारखंड में शीतलहर की स्थिति का भी अनुमान लगाया है।



IMD ने यह भी बताया कि मध्य और पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आने की संभावना है, जिसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।



यह भी पढ़ें: Delhi Air Quality: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली की हवा ‘खराब’ श्रेणी में, AQI पहुंचा 266, अन्य राज्यों के लिए भी देखें IMD का पूर्वानुमान
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143823

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com