search

पुलिस ने लौटाई खुशी! चोरी हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे चेहरे, 38 लाख रुपये रही कुल कीमत

Chikheang The day before yesterday 10:56 views 405
  



जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। जिला पुलिस ने चोरी एवं गुम हुए 151 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किए हैं। बरामद मोबाइल फोन की कीमत 38 लाख रुपये बताई जाती है। पुलिस ने दिसंबर माह में विशेष अभियान चलाकर मोबाइलों को बरामद किया है। पुलिस ने सीईआइआर पोर्टल पर मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते मोबाइल बरामद किए हैं।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस द्वारा गुम अर्थात खोए मोबाइल फोन को बरामद करने के अभियान को प्रभावी रुप से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने सीईआइआर पोर्टल पर दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों को आधार बनाते हुए तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना तंत्र का बेहतरीन उपयोग किया।

इसी के चलते दिसंबर माह में खोए मोबाइल को ट्रैक कर सफलतापूर्वक बरामद किया जा सका है। इन मोबाइलों की बरामदगी से न केवल नागरिकों का व्यक्तिगत नुकसान टला है, बल्कि इनके दुरुपयोग की संभावनाओं पर भी प्रभावी रोक लगी है।

सीईआईआर पोर्टल विशेष रूप से गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोनों की ट्रैकिंग और दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने दिसंबर माह में 151 मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप है। चोरी एवं खोया फोन पाकर मोबाइल मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस के इस कार्य की सराहना की।

बरामद किए गए मोबाइल फोन का विवरण
थाने व कोतवाली का नामबरामद मोबाइल की संख्या
कोतवाली नगर29
कातवाली देहात04
थाना औरंगाबाद07
थाना अगौता05
कोतवाली ककोड़03
थाना गुलावठी05
थाना चोला02
कोतवाली स्याना02
थाना नरसेना06
थाना खानपुर04
थाना बीबीनगर02
कोतवाली खुर्जानगर18
थाना खुर्जा देहात04
थाना अरनिया03
कोतवाली शिकारपुर07
थाना पहासू02
थाना अहमदगढ़02
थाना सलेमपुर02
कोतवाली अनूपशहर07
कोतवाली जहांगीराबाद03
थाना अहार05
कोतवाली डिबाई12
थाना छतारी04
थाना नरौरा09
थाना रामघाट04
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147937

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com