search

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, सुकमा में मारे गए 12 माओवादी, 2 बीजापुर में भी ढेर

deltin33 7 day(s) ago views 1119
Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया कि यह गोलीबारी जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीमों द्वारा की गई एक एंटी-माओवादी कार्रवाई के दौरान हुई। यह ऑपरेशन तब शुरू किया गया जब उन्हें खुफिया जानकारी मिली कि कोटा-किस्तारम क्षेत्र के जंगलों में हथियारबंद माओवादी सदस्य मौजूद हैं।



माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद



वन क्षेत्र से भारी गोलीबारी की सूचना मिली, और सुरक्षा बलों ने बाद में दस माओवादियों के शवों के साथ-साथ AK-47 और INSAS राइफलों सहित ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-6-year-old-girl-was-gang-raped-and-thrown-from-a-rooftop-in-uttar-pradesh-police-arrested-both-accused-in-an-encounter-article-2328966.html]यूपी में 6 साल की बच्ची के साथ सामुहिक बलात्कार कर छत से फेंका गया, पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को पकड़ा
अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 1:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pakistan-now-backs-beijing-s-mediation-claim-on-op-sindoor-chinese-leaders-were-in-constant-touch-article-2328940.html]India-Pakistan: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत! चीन के \“मध्यस्थता\“ वाले दावे का किया समर्थन; भारत ने नकारा
अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 12:38 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-girls-available-for-marriage-for-rs-20000-25000-bjp-minister-husband-controversial-statement-goes-viral-article-2328947.html]Uttarakhand: \“बिहार की लड़कियां 20-25 हजार में शादी के लिए उपलब्ध\“, भाजपा मंत्री के पति का विवादित बयान वायरल
अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 11:52 AM

शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया था कि कोंटा क्षेत्र समिति के तीन माओवादी मारे गए थे। हालांकि, बाद में मिली जानकारी से पुष्टि हुई कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जो जिले में हाल के समय की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक है।



प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि मारे गए लोगों में कोंटा क्षेत्र समिति के सदस्य सचिन मंगडू भी शामिल थे। पुलिस सूत्रों ने यह भी दावा किया कि कोंटा ASP आकाश राव गिरेपुंजे की हत्या में कथित तौर पर शामिल सभी माओवादी कमांडरों को चल रहे अभियानों के दौरान मार गिराया गया है।



SP चव्हाण मौके पर ही ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। अतिरिक्त माओवादी कैडरों की मौजूदगी की संभावना को खत्म करने के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। वहीं, ऑपरेशन समाप्त होने के बाद विस्तृत आधिकारिक ब्रीफिंग होने की उम्मीद है।



बीजापुर में एक अलग मुठभेड़



छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए, क्योंकि उग्रवाद विरोधी अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।



इलाके में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। एक DRG टीम तैनात की गई थी, और सुबह लगभग 5 बजे से बारी-बारी से गोलीबारी जारी है।



मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद



पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए। चूंकि अभियान अभी जारी है, इसलिए अधिकारियों ने अभियान में लगे कर्मियों की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सटीक स्थान, शामिल सुरक्षा बलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी को गुप्त रखा है।



फिलहाल, सुरक्षा बल आसपास के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभियान औपचारिक रूप से समाप्त होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट साझा की जाएगी।



यह भी पढ़ें: Uttarakhand: \“बिहार की लड़कियां 20-25 हजार में शादी के लिए उपलब्ध\“, भाजपा मंत्री के पति का विवादित बयान वायरल
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459395

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com