search

सरायकेला सीएम की सुरक्षा ड्यूटी से लौट रहे जवानों की बस को डंपर ने मारी टक्कर, 30-35 घायल; 15-20 को गंभीर चोटें

cy520520 Half hour(s) ago views 592
  

सरायकेला में शहीद दिवस कार्यक्रम से लौटते वक्त पोटका के पास देर रात हादसा। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सरायकेला में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम (शहीद दिवस) में सुरक्षा ड्यूटी निभाकर लौट रहे जवानों की बस शुक्रवार देर रात भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। पोटका के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने जवानों से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में मुसाबनी सीटीसी (कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर) के करीब 30 से 35 जवानों के घायल होने की खबर है, जिनमें से 15-20 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  
जोरदार टक्कर से मची चीख-पुकार

मुसाबनी सीटीसी के प्रशिक्षु जवान सरायकेला में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में सीएम की सुरक्षा ड्यूटी के लिए गए थे। ड्यूटी खत्म करने के बाद शुक्रवार रात करीब 10 बजे जब जवानों की बस वापस मुसाबनी लौट रही थी, तभी पोटका के पास पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित हाईवा ने बस को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे लगभग सभी जवानों को झटके लगे और कई जवान अपनी सीट से गिर गए। घटना के वक्त बस में 30-35 जवान सवार थे और टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

  
कैंपस ले जाने के बाद भेजा गया एमजीएम

दुर्घटना के बाद आनन-फानन में घायल जवानों को पहले सीटीसी कैंपस ले जाया गया। वहां स्थिति का जायजा लेने और प्राथमिक जांच के बाद गंभीर रूप से घायल करीब 15 से 20 जवानों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात तक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में जवानों का इलाज चलता रहा। अस्पताल परिसर में भी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

बताया जा रहा है कि मुसाबनी प्रशिक्षण केंद्र से जवानों की टुकड़ी को दो दिन पहले बस द्वारा सरायकेला भेजा गया था। दिन भर वीआईपी ड्यूटी के बाद थके-हारे जवान जब वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141898

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com