डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल के एक कैब ड्राइवर ने कनाडा में कमाल कर दिया। हरदीप सिंह तूर नाम के टैक्सी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में दो लोगों को बैठाया और अस्पताल में तीन लोगों को छोड़ा। आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारतीय मूल के कैब ड्राइवर ने किया कमाल
भारतीय मूल के कैब ड्राइवर हरदीप सिंह तूर ने अपने जीवन की सबसे लंबी राइड के बारे में बताया, जो कि केवल आधे घंटे की थी। लेकिन हरदीप सिंह के लिए ये राइड यादगार बन गई।
कनाडा के कैलगरी में कैब ड्राइवर ने एक गर्भवती महिला को उसके पति के साथ कैब में बैठाया। कैब ड्राइवर का कहना है कि पिछले शनिवार की देर रात उन्हें एक अर्जेंट कॉल आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि एक कपल को अस्पताल लेकर जाना है।
क्या है पूरा मामला?
कैलगरी के टैक्सी ड्राइवर हरदीप सिंह तूर ने पिछले शनिवार की देर रात एक अर्जेंट कॉल का जवाब दिया, जिसमें उन्हें बताया गया था कि उन्हें अस्पताल ले जाना है, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक ऐसा जोड़ा था जो अपने बच्चे के जन्म के लिए समय के साथ जूझ रहा था, ग्लोबल न्यूज ने बुधवार को रिपोर्ट किया।
हरदीप सिंह तूर ने मौके की नजाकत को समझा और उस कपल को अपनी कैब में बैठाया। सीटीवी से बातचीत में हरदीप सिंह तूर ने कहा कि \“मैंने सोचा कि मुझे एम्बुलेंस बुलानी चाहिए, लेकिन मौसम को देखते हुए मुझे लगा कि शायद यह सही फैसला नहीं होगा।\“
अस्पताल हमारे सामने ही था और बच्चा कार की पिछली सीट पर पैदा हुआ। तूर ने कहा कि \“मैं रुका नहीं, मैं सोच रहा था कि मुझे जितनी जल्दी हो सके वहां पहुंचना चाहिए ताकि उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट मिल सके\“।
यह भी पढ़ें- इकलौते बेटे की मौत से टूट गया परिवार, बहन का कनाडा में रो-रोकर बुरा हाल; मां से 100 रुपये लेकर निकला था कबीन
यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, एजेंट ने ठगे 16 लाख रुपये |