सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर (चमोली) : Uttarakhand Ka Mausamलंबे इंतजार के बाद नये साल के पहले ही दिन मौसम ने करवट बदली और चमोली जिले की नीती-मलारी घाटी के साथ ही बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब में दोपहर बाद हल्की बर्फबारी होने लगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे आने वाले एक-दो दिन में अच्छी बर्फबारी व वर्षा की उम्मीद जगी है। पर्यटक भी बर्फबारी के इंतजार में औली व नीती-मलारी घाटी में डेरा डाले हुए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के 2,800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना जताई है।
हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी व देहरादून जिलों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला भी पड़ सकता है।
दूसरी ओर, गुरुवार को देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। शाम को आसमान में हल्के बादल छाने से मौसम ठंडा रहा। उत्तर भारत में भीषण कोहरे के प्रकोप से देहरादून आने वाली आठ हवाई सेवाएं देरी से पहुंचीं। ट्रेनों का समय भी प्रभावित चल रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Agra Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते आया मौसम में बदलाव, बूंदाबांदी से बढ़ी गलन; अब ये है अनुमान
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: बदला उत्तराखंड का मौसम, चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी की उम्मीद |