search

अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा रिंग रोड, हाई कैपेसिटी वाले CCTV कैमरे रखेंगे नजर, अपराध पर लगेगी लगाम

deltin33 7 hour(s) ago views 859
  



सतीश शर्मा, बिश्नाह। रिंग रोड बनने से जहां यातायात सुगम हुआ है वहीं, अपराध और सड़क हादसों में भी इजाफा हुआ है। कोई जांच न होने के कारण अपराधी वारदातों को अंजाम देकर भागने में इसी रिंग रोड का इस्तेमाल करते रहे हैं। रिंग रोड पर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कई हादसों के बाद फरार आरोपितों का पता लगाने में भी मुश्किल हो रही थी। मगर, अब जल्द ही लोगों को सुगह और सुरक्षात्मक माहौल मिलने वाला है। जल्द ही 58 किलोमीटर लंबा रिंग रोड उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरों की जद में होगा। इससे अपराधियों और अराजक तत्वों बच कर निकलना मुश्किल होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बिश्नाह क्षेत्र से गुजरने वाले रिंग रोड पर रिंग रोड अथारिटी ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बड़ा फैसला लिया है। पूरे रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनका काम जोरशोर से जारी है। आधे से ज्यादा कार्य किया जा चुका है और अगले दो हफ्तों में प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। रिंग रोड राया मोड़ से नगरोटा आइटीआइ कालेज तक बनेगा, जिसकी कुल लंबाई 58 किलोमीटर है। अभी सिर्फ कोट भलवाल तक ही निर्माण हो पाया है। रोड पर हर 700 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी क्षमता एक किलोमीटर क्षेत्र पर नजर रखने की होगी।

सोलर सिस्टम से चलेंगे कैमरे

कंपनी के एक तकनीशियन के अनुसार हर 700 मीटर पर एक कैमरा लगाया जा रहा है। पूरे रिंग रोड पर 70 के करीब उच्च क्षमता के कैमरे लगाए जाएंगे, जो सोलर सिस्टम से चलेंगे। इसके साथ ही हाइ मास्ट लाइटें भी लगाई जा रही हैं, ताकि हर आने-जाने वालों पर साफ नजर रखी जा सके।

टोल प्लाजा के पास स्थापित होगा नियंत्रण कक्षइन सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण कक्ष टोल प्लाजा के पास स्थापित होगा। यहां पर कुछ तकनीशियन नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाने का ठेका किसी बाहरी राज्य की कंपनी को दिया गया है, जो कैमरों के साथ सोलर पैनल भी लगा रही है। अब रोड पर वाहनों की स्पीड लिमिट भी तय की जाएगी। तेज रफ्तार और अपराध पर लगाम लगेगी।



रिंग रोड अथारिटी ने स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी है। रिंग रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी। पुलिस अपराधियों और वाहनों की सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान कर सकेगी। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले भी अब पुलिस की जद में आएंगे। हादसों में कमी आएगी। -इरशाद अहमद राथर, एसपी मुख्यालय, जम्मू

रिंग रोड पर कैमरे लगाने के लिए कई बार लोग मेरे पास आए थे। इस मार्गपर बहुत हादसे हो चुके हैं। हमने रिंग रोड अथारिटी के साथ इस बारे में बात की थी। अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यकीनन, यह कैमरे अपराधियों के लिए काल साबित होंगे। स्थानीय लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। -राजीव भगत, विधायक, बिश्नाह
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4210K

Credits

administrator

Credits
421830

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com