संवाद सयोगी, जागरण गोपेश्वर: चमोली जनपद के पीपलकोटी में स्थित टीएचडीसी के जल विद्युत परियोजना की सुरंग में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सुरंग के अंदर कार्य में प्रयुक्त होने वाली दो लोको ट्रेन ( एक पैसेंजर एवं एक समान वाली) आपस में भिड़ गई। इस हादसे में 90 लोग घायल हो गए। ट्रेन में 109 लोग थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि हादसा मंगलवार रात करीब 9.30 बजे का है। विष्णुगाड पीपलकोटी में टीचएचडीसी की 448 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना है। हाट गांव से टीबीएम सात किमी बन चुकी है, जबकि पूरी सुरंग साढ़े तेरह किमी बननी है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
यह भी पढ़ें- मुंबई कोस्टल रोड पर सुरंग के पास लगी आग, किसी के घायल होने की खबर नहीं
यह भी पढ़ें- मिट्टी खनन का अनोखा तरीका देखकर रह जाएंगे दंग, रामपुर के खेतों में बनाई सुरंग |