search

सर डॉन ब्रैडमैन ने जो कैप भारतीय खिलाड़ी को तोहफे में दी थी उसकी होगी नीलामी, 75 साल से एक ही जगह है ये टोपी

cy520520 Half hour(s) ago views 246
  



पीटीआई, सिडनी: महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने भारत के 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जो बैगी ग्रीन कैप पहनी थी, उसकी अगले महीने नीलामी की जाएगी। ब्रैडमैन ने उस सीरीज के दौरान भारतीय ऑलराउंडर श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी को कैप उपहार में दी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वह एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरा था। ब्रैडमैन के दौर की बची हुई अधिकांश बैगी ग्रीन कैप विभिन्न संग्रहालयों या निजी संग्रहों में रखी गई हैं, लेकिन इस कैप को कभी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया गया या बिक्री के लिए नहीं रखा गया।
75 साल से एक ही परिवार के पास है कैप

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) के अनुसार यह कैप 75 वर्षों से अधिक समय से लगातार एक ही परिवार के स्वामित्व में रही है। लायड्स आक्शंस के ली हेम्स ने कहा कि यह क्रिकेट इतिहास की एक वास्तविक वस्तु है, जिसे सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने व्यक्तिगत रूप से उपहार में दिया था। इसकी सार्वजिनक नीलामी की जाएगी।
पहनते थे अलग-अलग कैप

ब्रैडमैन के दौर के टेस्ट क्रिकेटर प्रत्येक सीरीज के लिए अलग-अलग कैप पहनते थे। ब्रैडमैन ने भारत के विरुद्ध 1947-48 की सीरीज में में छह पारियों में 178.75 के औसत से 715 रन बनाए थे। इसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था। आस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 4-0 से जीती थी।

यह भी पढ़ें- हार के बाद भी ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, 9 और 24 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक को हिलाया

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: डॉन ब्रेडमैन, माइकल क्‍लार्क और अब ट्रेविस हेड, एडिलेड में शतक जड़कर कंगारू ओपनर ने हासिल किया बड़ा मुकाम
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140465

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com