search

Malavika Mohanan ने ठुकराई थी बड़े साउथ हीरो की फिल्म, मेकर्स ने बनाया था एक्ट्रेस पर दबाव?

LHC0088 2025-12-30 18:57:30 views 596
  

साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) का नाम जरूर शामिल होगा। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के दौरान मालविका ने ये खुलासा किया है कि उन्हें एक बडे़ साउथ सुपरस्टार की फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन किसी कारण से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था। बाद में मेकर्स ने उन्हें मानने की काफी कोशिश भी की थी। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने बयान में क्या कहा है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मालविका ठुकराई थी फिल्म

अक्सर कलाकारों को एक भूमिका में दिखने के बाद टाइपकास्ट कर लिया जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ था युघ्रा अभिनेत्री मालविका मोहनन के साथ। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मालविका ने बताया है- \“\“मुझे तमिल में पहली फिल्म पेटा आफर हुई थी जिसका निर्देशन कार्तिक सुब्बराज ने किया था। उन्होंने मेरी फिल्म बियांड द क्लाउड देखी थी। कार्तिक प्रख्यात फिल्ममेकर हैं । फिल्म में मेरा पात्र लीड नहीं था, लेकिन अच्छा था।

यह भी पढ़ें- प्रभास की ‘The Raja Saab’ में मालविका मोहनन की एंट्री, भैरवी बनकर रहस्मयी दुनिया में करेंगी प्रवेश

  

मैं रजनीकांत सर के साथ काम करना चाहती थी। मैंने वो फिल्म की। बाद में मैंने अनुभव किया तमिल इंडस्ट्री से आने वाले ज्यादातर लीड रोल नहीं थे। उन्होंने कहा कि फिल्म में बहन की भूमिका थी। मुझे लगा अच्छा ऐसा भी होता है कि अगर आप लीड रोल नहीं करो तो आपको एक खांचे में ढाल दिया जाता है। फिर पेटा की रिलीज के कुछ महीने बाद कई बड़े निर्माता मेरे पास आए।

  

रोल मुझे खास पसंद नहीं आया। उन्होंने बड़े हीरो का नाम बताया। मैंने विनम्रता से मना कर दिया । उन्होंने कहा कि यह बेस्ट फिल्म है। आपने पेटा में संक्षिप्त भूमिका की थी। आपको उससे बड़ी भूमिका नहीं मिलेगी। मैंने कहा मैं इस कारण से कोई फिल्म नहीं करूंगी। उसके बाद थलपति विजय की फिल्म मास्टर मिली। मैंने उसे किया। लोग राय देते हैं कि फलां तरह की फिल्म करो, खुद को ऐसे पोजिशन करो। इन चीजों से गुजरने के बाद मुझे लगता है कि अपने दिल की सुनो।\“\“
इस मूवी में नजर आएंगी मालविका मोहनन

गौर किया जाए मालविका मोहनन की अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसमें प्रभास स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब का (The Raja Saab) नाम शामिल है। इस मूवी को 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में मालविका लीड रोल प्ले करती दिखाई देंगी।  

यह भी पढ़ें- The RajaSaab Collection: धुरंधर के लिए खतरा बनी द राजासाब! प्रभास की फिल्म ने प्री-सेल्स में कर ली इतनी कमाई
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142267

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com