इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा । गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पुलिस स्टेशन की जारी रैंकिंग में दरभंगा के सदर थाने ने देश भर में पांचवां एवं बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग सीसीटीएनएस डेटाबेस की समीक्षा,अपराध के आंकड़े, महिलाओं के विरुद्ध अपराध,थाना का बुनियादी ढांचा ,नागरिकों का फीडबैक , स्वच्छता, आइटी संसाधन,फोरेंसिक, डिजिटल रिकार्ड एवं पुलिस कर्मियों का आमजन के प्रति व्यवहार आदि मापदंडों के आधार पर होता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |