Tata Nagar-Ernakulam Express Fire: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। टाटानगर से एर्नाकुलम जा रही टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) के दो एसी (AC) कोचों में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में विजयवाड़ा के रहने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते बी-1 (B1) और एम-2 (M2) कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
BREAKING: Two coaches of the Tatanagar-Ernakulam Express catch fire in Andhra Pradesh\“s Yalamanchili. The incident was reported at nearly 12.45 am on Monday. There were 82 passengers in one of the affected coaches and 76 in another. The dead body of a passenger was recovered… pic.twitter.com/58JL7NiC9t — Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) December 29, 2025
कैसे और कब लगी आग?
रेलवे पुलिस और चश्मदीदों के अनुसार, आग तड़के करीब 1:30 बजे लगी, जब ट्रेन दुव्वाडा स्टेशन पार कर चुकी थी। आग पैंट्री कार के पास स्थित B1 और M2 कोचों में लगी। लोको पायलटों ने यलमंचिली के पास आग की लपटें देखीं और तुरंत ट्रेन रोक दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, B1 कोच के ब्रेक ओवरहीट होने के कारण उठी चिंगारियों ने भयानक आग का रूप ले लिया, जो तेजी से फैल गई।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/brutally-attacked-called-chinese-angel-chakma-father-gives-heartbreaking-statement-after-son-death-article-2322599.html]‘क्रूरतापूर्वक हमला किया गया, चीनी कहकर बुलाया गया’, एंजेल चकमा के पिता ने बेटे की मौत के बाद दिया दर्दनाक बयान अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:17 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dense-fog-engulfs-delhi-orange-alert-issued-indigo-air-india-spicejet-warn-of-flight-delays-and-cancellations-article-2322527.html]Delhi Fog Alert: घने कोहरे में घिरी दिल्ली, ऑरेंज अलर्ट जारी, इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट ने फ्लाइट में देरी और रद्द होने की चेतावनी दी अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 7:40 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-edges-closer-to-severe-orange-alert-for-fog-today-imd-issue-orange-alert-lo-visibility-temperatures-drop-article-2322522.html]Delhi AQI: दिल्ली-NCR पर प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, औसत AQI 390 के पार; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 7:46 AM
जैसे ही कोचों में धुआं भरा, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घने धुएं के कारण कुछ भी देख पाना मुश्किल था। अग्निशमन दल ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों कोचों में रखा यात्रियों का सारा सामान जल चुका था। हादसे के बाद ट्रेन करीब 4 घंटे की देरी से अनाकापल्ली स्टेशन पहुंची। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं ताकि पटरी को साफ किया जा सके और अन्य ट्रेनों के संचालन में बाधा न आए।
रेलवे की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
ब्रेक बाइंडिंग या ओवरहीटिंग के कारण आग लगना रेलवे के मेंटेनेंस पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस हादसे ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि दक्षिण मध्य रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। |