cy520520 • 2025-12-29 10:26:55 • views 862
कोहरे से सड़कों पर दृश्यता का स्तर जीरो हो गया। फोटो- जागरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में देर रात से ही घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कोहरा छाए होने से कई इलाकों में विजिबिलिटी का स्तर 50 मीटर तो कहीं जीरो तक पहुंच गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे सड़कों पर वाहन पार्किंग लाइट जलाकर रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए। कोहरे के साथ लोगों को खतरनाक वायु प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 390 यानी \“बहुत खराब\“ श्रेणी में दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी के करीब है।
कोहरे से दृश्यता का स्तर जीरो हो गया। फोटो- जागरण
ग्रेटर नोएडा में कोहरे की चादर छाने से विजिबिलिटी प्रभावित हुई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन कोहरा रहने से सर्दी ज्यादा महसूस हो सकती है। तापमान में स्थिरता रहेगी। दोपहर में धूप से सर्दी से राहत के आसार हैं। साथ ही मौसम विभाग ने एक जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
ग्रेटर नोएडा में छाए घने कोहरे का नजारा View this post on Instagram
A post shared by Dainik Jagran (@dainikjagrannews)
बीते चार पांच दिन से लगातार सुबह सवेरे से तेज धूप रहने की वजह से दिन में सर्दी से राहत बनी हुई थी। शनिवार को सुबह सवेरे से पाला पड़ने के बाद धूप खिली तो सर्दी से राहत मिली।
लोग शाम तक धूप सेंकने का आनंद लेते दिखे। हालांकि शाम को जल्दी ही पाला पड़ना शुरू हो गया तो सर्दी ज्यादा महसूस होने लगी थी। रविवार को सुबह सवेरे से घना कोहरा छाया रहा। हालांकि शहर में विभिन्न स्थानों पर अलग अलग स्थिति रही। कुछ जगह घने कोहरे में दृश्यता शून्य हो गई तो कुछ क्षेत्रों में कोहरा कम ही दिखा। दोपहर में हल्की धूप में भी सर्दी से कुछ राहत रही।
यह भी पढ़ें- घने कोहरे और स्मॉग से IGI एयरपोर्ट पर 13 उड़ानें रद व 100 से ज्यादा लेट, दर्ज की गई 50 मीटर से कम विजिबिलिटी
यह भी पढ़ें- Delhi Weather: 1 जनवरी को दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश, पढ़ें इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
यह भी पढ़ें- दिल्ली से बिहार और कश्मीर से पंजाब तक... ठंड का कहर जारी, घने कोहरे ने रोकी रफ्तार; कई उड़ानें रद |
|