सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून) : कोतवाली सहसपुर अंतर्गत तिपरपुर में एक किशोर ने महज इस बात पर दुखी होकर फंदा लगा आत्महत्या कर ली कि मां ने बाइक ठीक कराने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रविवार को स्वामी विवेकानंद हास्पिटल से पुलिस को सूचना मिली कि 17 वर्षीय अर्जुन चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी ग्राम सभावाला ने अपने ग्राम तिपरपुर स्थित ननिहाल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर कोतवाली सहसपुर की पुलिस स्वामी विवेकानंद हास्पिटल पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।
एसएसआइ विकास रावत के अनुसार स्वजन ने बताया कि रविवार सुबह अर्जुन अपने ननिहाल आया था। उसने अपनी मां से मोटरसाइकिल ठीक कराने के लिए पैसे मांगे। मगर मां के मना करने पर गुस्से में उसने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जीरकपुर में BBMB के रिटायर अधिकारी ने 78 साल की उम्र में की आत्महत्या, सोसाइटी की 7वीं मंजिल से लगाई छलांग
यह भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? बगल में पड़ा था खून से लथपथ थाली का टुकड़ा, सहरसा मंडल कारा में बंद कैदी की मौत |