search

21 की उम्र में मां बनने के बाद बदली Millie Bobby Brown की लाइफस्टाइल, बेटी के लिए छोड़ा ये काम

Chikheang 2025-12-29 01:33:26 views 411
  

मां बनने पर बोलीं मिली बॉबी ब्राउन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की बहुचर्चित वेब सीरीज स्ट्रेंजर्स थिंग्स की लोकप्रियता भारत में भी देखने को मिलती है। जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हालिया रिलीज के तौर पर स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 का वॉल्यूम 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इस साइंस-फिक्शन सीरीज की कहानी और पात्र फैंस को काफी पसंद आते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

खासतौर पर सीरीज में इलेवन की भूमिका निभाने वालीं हॉलीवुड एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मिली ने 21 साल की उम्र में मां बनने के अनुभव को साझा किया है और बताया है कि इससे उनकी लाइफस्टाइल पर क्या फर्क पड़ा है।  
मां बनने को लेकर बोलीं मिली बॉबी ब्राउन

साल 2024 में मिली बॉबी ब्राउन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जेक बोंगियोवी संग शादी रचाई। 23 साल के जेक साथ शादी के सालभर बाद बीते अगस्त में मिली बॉबी ब्राउन ने एक बेटी को गोद लिया, जिसकी घोषणा उन्होंने 2025 अगस्त में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी। हाल ही में स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 के प्रमोशन के दौरान मिली बॉबी ब्राउन ने ब्रिटिश वोग को लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है और इस दौरान उन्होंने एक बेटी की मां बनने के अनुभव को साझा किया है और कहा है-

  

यह भी पढ़ें- Stranger Things Season 5 Review: वेक्ना की दहशत के साथ लौटा पांचवां सीजन, पलक नहीं झपकने देगा डफर ब्रदर्स का हॉरर शो

\“\“मां बनने के बाद मेरी जीवन में काफी बदलाव आया है। मेरी बेटी लिए मुझे जैसा होना चाहिए, मैं वैसा ही बनने की कोशिश करती हूं। मैं चाहती हूं कि उसके रास्ते में कोई भी चीज नहीं आए। लाइफस्टाइल का तौर तरीका का बदल गया है, अब घंटों तक चलने वाले फेशियल और मसाज नहीं करती, बल्कि छोटे-छोटे सेशन के जरिए इन्हें निपटाती हूं। इसके पीछे का कारण ये है कि मैं अपनी लाडली को खुद से प्यार करना सिखा सकूं।\“\“  

  

इस तरह से स्ट्रेंजर्स थिंग्स की इलेवन यानी मिली बॉबी ब्राउन ने एडाप्ट मदर बनने के बाद अपनी जीवनशैली में हुए बदलाव पर खुलकर चर्चा की है।  
कब रिलीज होगाी स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 का फाइनल वॉल्यूम

मिली बॉबी ब्राउन स्टारर वेब सीरीज स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 के अब तक दो वॉल्यूम नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें मौजूद 7 एपिसोड ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अब सभी फैंस स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 के फाइनल वॉल्यूम और एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जिसे न्यू ईयर यानी 1 जनवरी 2026 को स्ट्रीम किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें- 4 एपिसोड की सीरीज ने OTT पर आते ही जमाई धाक, Netflix पर बनी नंबर 1
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143612

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com