60 साल के Salman Khan के लिए रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने लगाए सुर, वायरल हुआ भाईजान की पार्टी का दिल छूने वाला वीडियो

cy520520 Yesterday 15:57 views 505
  

यूलिया वंतूर ने सलमान खान के जन्मदिन पर गाया गाना/ फोटो- Instagram  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। बीती रात एक्टर ने मुंबई से दूर पनवेल में अपने परिवार और करीबियों संग जन्मदिन की पार्टी की। एक तरफ जहां उनकी पार्टी में एम एस धोनी से लेकर, आयुष शर्मा, रणदीप हुड्डा, जेनेलिया देशमुख, निखिल द्विवेदी सहित कई सितारे शामिल हुए, तो वहीं अब उनकी पनवेल में हुई पार्टी की कई इनसाइड वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिनमें से एक वीडियो में भाईजान सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी गुनगुनाते हुए दिखाई दे रही हैं। कैसा रहा सलमान खान के जन्मदिन की पार्टी के अंदर का माहौल नीचे देखें वायरल वीडियो:
सोहेल खान ने पीछे से पापा को किया होल्ड

दीपक यादव के नाम से एक इंस्टाग्राम पेज ने सलमान खान के बर्थडे पार्टी की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें भाईजान फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनके सामने टेबल पर एक बड़ा सा केक रखा हुआ है। इस वीडियो में घर के सबसे छोटे बेटे सोहेल खान ने बड़े ही प्यार से अपने 90 साल को चुके पिता सलीम खान को दोनों हाथों से होल्ड किया हुआ है।

यह भी पढ़ें- Salman Khan ने सिर्फ 1 रुपये में की थी ये फिल्म, कोई भी एक्टर नहीं बनना चाहता था इस मूवी का हिस्सा!

वहीं सलमान खान पापा का हाथ पकड़कर अपने जन्मदिन का केक काटते हुए दिखाई दिए। हर किसी इ बीच जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थीं सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, जो वीडियो में दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन पीछे से \“बैटल ऑफ गलवान\“ एक्टर के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए उनकी आवाज जरूर आ रही है।
        View this post on Instagram

A post shared by Deepak Yadav (@deepakyadav___)

सोशल मीडिया पर भी यूलिया ने किया विश

यूलिया ने सिर्फ पार्टी में सलमान खान के लिए बर्थडे सॉन्ग ही नहीं गया, बल्कि अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर उनके लिए एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें सलमान खान का मुंबई के लेजर लाइट से एक पोस्टर तैयार किया गया है और उसमें लिखा है, “ये सिटी भी सलमान खान के चार्म से नहीं बच पाई है। मुंबई के सीलिंक पर सलमान खान के बर्थडे पर पोस्ट।

  

इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूलिया ने कैप्शन में रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है। आपको बता दें कि सलमान खान और यूलिया की मुलाकात साल 2010 में हुई थी, जब वह डबलिन में \“बॉडीगार्ड\“ की शूटिंग कर रहे थे। उनसे मिलने के लिए यूलिया भारत आई थीं और फिर यही कि होकर रह गईं। यूलिया सलमान खान के माता-पिता के काफी करीब हैं।

यह भी पढ़ें- 60 साल के हुए सलमान खान, पनवेल फार्महाउस के बाहर पैपराजी के साथ काटा केक
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139113

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com