बनारसी ठगों से दुन‍िया परेशान, अबकी इनकी तस्‍वीर हो गई वायरल, जानें पूरा प्रकरण

Chikheang 2025-12-21 20:37:07 views 326
  

बनारस में छोले भटूरे की दुकान चलाने वाले पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।  



जागरण संवाददाता, वाराणसी। वैसे तो बनारसी ठगों के कई क‍िस्‍से फेमस हैं लेक‍िन इस बार सोशल मीड‍िया पर 20 रुपये बताकर 120 रुपये मांगने का क‍िस्‍सा खूब वायरल हो रहा है। बनारस के ठेले पर छोला भटूरा खि‍लाने वाले का भाव तो रेस्‍टोरेंट से भी ऊपर भाग गया। देखते ही देखते छोले भटूरे वाले का चेहरा चर्चा में आ गया। इसके अलावा भी कई कारोबार‍ियों पर ठगने का आरोप लगाया गया है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रूही वर्मा नाम के एक्‍स हैंडल से जारी पोस्‍ट में ल‍िखा है क‍ि - वाराणसी आने वाले पर्यटकों - सावधान! यदि आप वाराणसी में हैं या आने की योजना बना रहे हैं, तो इस धोखाधड़ी से सावधान रहें।

एक छोले-भटूरे विक्रेता ओवरब्रिज के नीचे ठेला लगाता है। वह पहले 20 रुपये प्रति थाली बताता है, लेकिन खाने के बाद 120 रुपये मांगता है। यदि आप मना करते हैं, तो वह गाली-गलौज करता है, धमकी देता है और यहां तक कि मारपीट भी कर सकता है।

स्टेशन के पास कुछ गन्ने के रस के विक्रेता भी इसी तरह की चालें चलते हैं - वे जबरदस्ती अतिरिक्त रस डालते हैं और बाद में दो गिलास के पैसे मांगते हैं। यदि आप विरोध करते हैं, तो एक गिरोह आ जाता है। ऐसे लोग वाराणसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सतर्क रहें। ऑर्डर देने से पहले स्पष्ट रूप से कीमत पूछें।

इस पोस्‍ट पर बनारस के तमाम लोगों ने भी अपनी प्रत‍िक्र‍िया देते हुए बनारस की छव‍ि को खराब करने वाले ऐसे कारोबार‍ियों पर कार्रवाई की बात कही गई है। वाराणसी पुल‍िस सह‍ित तमाम लोगों को यह पोस्‍ट शेयर कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहने के साथ ही बनारसी पन को बचाए रखने और पर्यटन की शाख को बनाए रखने के ल‍िए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

हालांक‍ि श‍िकायत पर क‍िसी भी प्रशासन‍िक अध‍िकारी की ओर से कार्रवाई या क‍िसी प्रकार के एक्‍शन की जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं एक्‍स प्‍लेटफार्म पर इस गंभीर श‍िकायत को लेकर चर्चा खूब हो रही है। यह पोस्‍ट बनारस की छव‍ि को नुकसान भी पहुंचा रही है और यहां के छल कपट वाले इस प्रकार के प्रकरण को उजागर भी कर रही है।  


️ Varanasi Visitors – Be Alert!

If you’re in or planning to visit Varanasi, beware of this scam.

>A chole-bhature vendor sets up a cart under an overbridge.He first says ₹20 per plate, but after you eat, demands ₹120.If you refuse, he abuses, threatens, and may even assault… pic.twitter.com/t4cvWyeVhU— रूही वर्मा (@Proudoffindian1) December 21, 2025
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142624

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com