Delhi air pollution: दिल्ली के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार (17 दिसंबर) को GRAP III और GRAP IV उपायों के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों के लिए 10,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की। कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए लागू ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे और चौथे चरण से प्रभावित कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों के लिए गुरुवार से 50 प्रतिशत कर्मचारियों से घर से काम कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 16 दिन से ग्रैप का तीसरा चरण लागू है। पाबंदियां लागू होने से प्रभावित मजदूरों को मुआवजे के तौर पर 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “इसी तरह ग्रैप का चौथा चरण लागू होने पर मजदूरों को मुआवजा दिया जाएगा। सरकारी तौर पर रजिस्टर्ड वर्कर्स को ही ये लाभ मिलेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है।“
उन्होंने कहा कि अस्पतालों, वायु प्रदूषण से निपटने में शामिल विभागों, दमकल विभाग और अन्य आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। मिश्रा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना भी साधा।
उन्होंने कहा, “उनके मुख्यमंत्री इस मौसम में भाग जाते थे। लेकिन हमारी मुख्यमंत्री सड़कों पर उतरी हुई हैं। वे गंदी राजनीति कर रहे हैं। 30 साल से जारी प्रदूषण की समस्या को पांच महीने में दूर नहीं किया जा सकता।“
बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हवा की क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ। लेकिन पूरे इलाके में स्मॉग की चादर छाई रही। मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 377 रिकॉर्ड किया गया था। जबकि बुधवार सुबह 9 बजे तक यह सुधरकर 328 हो गया, जो अभी भी \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में आता है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के \“समीर\“ ऐप के अनुसार, 40 में से 30 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों ने AQI को \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में रिकॉर्ड किया। बवाना में सबसे खराब हवा की क्वालिटी रिकॉर्ड की गई, जिसका AQI 376 था।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-50-percent-work-from-home-in-government-and-private-offices-in-delhi-10000-to-be-given-to-laborers-article-2313404.html]Delhi AQI: दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम, मजदूरों के दिए जाएंगे ₹10,000 अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 3:33 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/goa-nightclub-fire-case-luthra-brothers-brought-to-goa-complained-of-chest-pain-taken-to-hospital-under-police-custody-article-2313353.html]Goa Nightclub Fire Case: गोवा पहुंचे \“लूथरा ब्रदर्स\“ में से एक ने की सीने में दर्द की शिकायत, पुलिस कस्टडी में ले जाया गया अस्पताल अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 3:39 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-summons-bangladesh-high-commission-riaz-hamidullah-over-threats-to-indian-high-commission-and-seven-sisters-remark-article-2313220.html]भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को किया तलब, भड़काऊ बयानों के बाद ढाका में भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर बंद अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 2:10 PM
0 से 50 के बीच AQI को \“अच्छा\“, 51 से 100 को \“संतोषजनक\“, 101 से 200 को \“मध्यम\“, 201 से 300 को \“खराब\“, 301 से 400 को \“बहुत खराब\“ और 401 से 500 को \“गंभीर\“ माना जाता है। सुबह-सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग और कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई।
ये भी पढ़ें- भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को किया तलब, भड़काऊ बयानों के बाद ढाका में भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर बंद
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा था। अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। ह्यूमिडिटी 100 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग (IMD) ने दिन में हल्के कोहरे का अनुमान लगाया है। |