आमिर खान और अवतार-फायर एंड ऐश (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सितारे जमीन पर मूवी के जरिए करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार आमिर खान ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। फिल्म हिट रही और आमिर की वापसी सफल रही। इस बीच आमिर खान की एक और नई फिल्म का खुलासा हो गया है, जो महज 2 दिन बाद 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मूवी का नाम सितारों के सितारे है, जिसमें फिल्म सितारे जमीन पर की न्यूरोडाइवर्जेंट कास्ट के माता-पिता के संघर्ष की कहानी को दिखाया जाएगा। कमाल ही बात ये है कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले बनी ये मूवी हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म अवतार- फायर एंड ऐश से टक्कर लेगी।
आमिर की अगली फिल्म सितारों के सितारे
मंगलवार को आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सितारों के सितारे का लेटेस्ट ट्रेलर शेयर किया है। दरअसल ये मूवी सितारे जमीन पर फिल्म में मौजूद डाउन सिंड्रोम वाले कलाकारों के माता-पिता की कहानी को दर्शाएगी। सितारों के सितारे एक तरह की डॉक्युमेंट्री मूवी है, जिसे सीधा 19 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। मूवी के ट्रेलर में आमिर खान की झलक भी देखने को मिल रहा है, जो न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों के बारे में अपनी दिल की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
You met the Sitaare.
Now meet the reason they shine.
Watch Sitaaron Ke Sitaare in theatres on 19th December. pic.twitter.com/yf1R5RXpfK — Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) December 16, 2025
यह भी पढ़ें- 19 साल बाद Rang De Basanti का ये सीन दोबारा शूट करना चाहते हैं आमिर खान, इस वजह से रह गई थी कमी
सितारों के सितारे का ट्रेलर दिल को छूने वाला है और ये आपको काफी हद तक भावुक भी कर देगा। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सितारों के सितारे में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित सिमरन मंगेशकर, गोपाल कृष्ण वर्मा, ऋषि सहानी, आयुष बंसाली, आरूष दत्ता, आशीष पेंडसे और संबित देसाई के परिवार की कहानी दिखाई जाएगी।
अवतार 3 से होगा मुकाबला
दरअसस सितारों के सितारे की बॉक्स ऑफिस की राह आसान नहीं रहेगी। आमिर खान की इस मूवी का मुकाबला हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म अवतार- फायर एंड ऐश के साथ होगा, जो 19 दिसंबर को दुनियाभर के अलावा भारत में भी रिलीज की जाएगी। ऐसे में देखना ये होगा कि सितारों के सितारे कमर्शियल तौर पर कैसा परफॉर्मेंस कर पाएगी।
यह भी पढ़ें- 3 Idiots Sequel: 16 साल बाद \“रंछोड़दास\“ बन फिर पर्दे पर लौट रहे आमिर खान, \“थ्री इडियट्स 2\“ पर आया बड़ा अपडेट! |