deltin33 • 2025-12-16 09:06:34 • views 832
जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। नेपाल सरकार ने भारतीय मुद्रा पर बड़ा निर्णय लिया है। अब 200 और 500 के भारतीय नोट प्रति व्यक्ति 25 हजार तक सीमा पार ले जा सकता है। यह व्यवस्था नौ नवंबर, 2016 के बाद जारी नई शृंखला के नोटों पर लागू होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नेपाल सरकार के प्रवक्ता एवं संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसका लाभ नेपाली और भारतीय दोनों नागरिकों को मिलेगा।
इससे पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 100 रुपये से अधिक मूल्यवर्ग के भारतीय नोटों को नेपाल में लाने और उपयोग की अनुमति संबंधी परिपत्र जारी किया था। आरबीआइ के इस निर्णय के बाद नेपाल सरकार ने आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए यह फैसला लिया है।
सरकार का मानना है कि इस निर्णय से सीमा पार व्यापार, पर्यटन और भारत में कार्यरत नेपाली श्रमिकों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। नेपाल आने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए भी उच्च मूल्यवर्ग के नोट साथ लाना आसान होगा।
अभी तक 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों पर नेपाल में पाबंदी थी, जिससे आम लोगों और कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। |
|