search

नोएडा और गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल चलेंगे ऑनलाइन, 9वीं की पढ़ाई होगी हाइब्रिड, डीएम ने जारी किए आदेश

cy520520 2025-12-15 17:47:20 views 698
Noida: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसके चलते नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों ने छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस अनिवार्य कर दी हैं, जबकि बड़े बच्चे हाइब्रिड मॉडल में पढ़ाई करेंगे। रविवार को घोषित यह कदम GRAP-4 के अंतर्गत आता है।



नोएडा में, शिक्षा विभाग ने जिला मजिस्ट्रेट और एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सोमवार से प्री-नर्सरी से कक्षा V तक के सभी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का आदेश दिया है। कक्षा VI से IX और कक्षा XI के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू रहेंगे, जिसके तहत छात्र उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन माध्यम से कक्षा में उपस्थित हो सकेंगे। यह निर्देश CBSE, ICSE, राज्य शिक्षा बोर्ड और कोचिंग सेंटरों सहित सभी स्कूलों पर लागू होता है। एक अधिकारी ने बताया, “स्कूल प्रमुखों को नए नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।“



गाजियाबाद ने भी इसी तरह का तरीका अपनाया है, जहां छोटे बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं और सभी स्कूलों और कोचिंग केंद्रों में बड़े बच्चों के लिए हाइब्रिड शिक्षण लागू किया गया है। दोनों जिलों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों की सलाह पर कार्रवाई की, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि लंबे समय तक उच्च प्रदूषण स्तर के संपर्क में रहने से बच्चों, विशेष रूप से सांस की बीमारियों से पीड़ित बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है। अभिभावकों ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की। कई माता-पिता बच्चों के दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभाव को लेकर परेशान हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/40-flights-cancelled-due-to-dense-fog-in-delhi-airlines-issue-advisory-article-2310917.html]Delhi Smog: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 40 उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 1:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mgnrega-to-be-scrapped-new-bill-proposes-125-day-guarantee-but-adds-60-day-pause-during-peak-farm-season-article-2310931.html]MGNREGA को खत्म कर सरकार ला रही है नया ग्रामीण रोजगार कानून; 125 दिन की गारंटी और \“60 दिन के ब्रेक\“ समेत जानिए 5 बड़े बदलाव
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 1:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-embarks-on-three-nation-tour-to-jordan-ethiopia-oman-all-details-article-2310827.html]PM Modi: तीन देशों के दौरे पर PM मोदी, जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के साथ संबंध होंगे मजबूत
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:30 PM

डीएम गौतमबुद्ध नगर द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह निर्णय GRAP की डायरेक्शन संख्या-83 (दिनांक 17.09.2024) के अनुपालन में लिया गया है। जिले में संचालित सभी बोर्डों के स्कूलों चाहे वे बेसिक शिक्षा से जुड़े हों या माध्यमिक स्तर के साथ ही सभी कोचिंग सेंटरों में छात्रों की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी। जिला प्रशासन ने स्कूल और कोचिंग संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें और छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रखें।



यह भी पढ़ें: Delhi Fog Alert: दिल्ली में कोहरे से उड़ानों पर असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737