search

राष्ट्रपति ने दुष्कर्म एवं हत्या के दोषी व्यक्ति की दया याचिका की खारिज, 2012 की है घटना

Chikheang 2025-12-14 23:07:36 views 876
  

राष्ट्रपति ने दुष्कर्म एवं हत्या के दोषी व्यक्ति की दया याचिका खारिज की (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्ष 2012 में महाराष्ट्र में दो वर्षीय बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के दोषी व्यक्ति रवि अशोक घुमारे की दया याचिका खारिज कर दी है। 25 जुलाई, 2022 को पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति द्वारा खारिज की गई यह तीसरी दया याचिका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई दया याचिका की स्थिति के अनुसार, घुमारे की दया याचिका को राष्ट्रपति ने छह नवंबर, 2025 को खारिज कर दिया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह घटना छह मार्च, 2012 को महाराष्ट्र के जालना शहर के इंदिरा नगर इलाके में घटी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने भी दी थी मौत की सजा

घुमारे ने पीडि़ता को चॉकलेट का लालच देकर फंसाया था। ट्रायल कोर्ट ने उसे दोषी पाया और 16 सितंबर, 2015 को मौत की सजा सुनाई। जनवरी 2016 में बांबे हाईकोर्ट ने उसकी मौत की सजा को बरकरार रखा।

सुप्रीम कोर्ट ने भी तीन अक्टूबर, 2019 को रवि अशोक घुमारे को दी गई मौत की सजा को बरकरार रखते हुए कहा था कि उसका अपनी \“\“कामुक इच्छाओं\“\“ पर कोई नियंत्रण नहीं था और उसने अपनी यौन भूख को शांत करने के लिए सभी प्राकृतिक, सामाजिक और कानूनी सीमाओं को पार कर दिया था।

अपने फैसले में जस्टिस सूर्यकांत (जो अब भारत के चीफ जस्टिस हैं) की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने 2:1 के बहुमत से कहा था कि उस व्यक्ति ने एक ऐसे जीवन को \“\“निर्दयतापूर्वक समाप्त\“\“ कर दिया जिसका अभी खिलना बाकी था और दो वर्षीय बच्ची के साथ घिनौना अपराध करने का उसका कृत्य \“\“एक गंदी और विकृत मानसिकता को दर्शाता है, जो क्रूरता की एक भयावह कहानी को प्रदर्शित करता है\“\“।
फैसले में क्या कहा गया?

जस्टिस सूर्यकांत ने फैसला लिखते हुए कहा था, \“\“यह देखा जा सकता है कि पीडि़ता मुश्किल से दो साल की बच्ची थी जिसे अपीलकर्ता (रवि) ने अगवा कर लिया और चार से पांच घंटे तक उसका उत्पीड़न करता रहा जब तक कि उसकी मृत्यु नहीं हो गई।\“\“

फैसले में कहा गया कि अपीलकर्ता ने बच्ची को पिता तुल्य प्रेम, स्नेह और समाज की बुराइयों से सुरक्षा देने के बजाय, उसे वासना का शिकार बनाया। \“यह विश्वासघात का मामला है, जिसमें सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुंची है। दो साल की बच्ची के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध एक गंदी और विकृत मानसिकता को दर्शाता है, जो क्रूरता की एक भयावह कहानी बयां करता है।\“

असम में CAA के तहत दो और लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, पहली बार महिला को भी मिली मंजूरी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953