search

Cough Syrup Case: ED की रेड में सस्पेंड पुलिस के घर से Gucci बैग, Rado घड़ियां बरामद, ₹1,000 करोड़ के कफ सिरप रैकेट पर कार्रवाई तेज

LHC0088 2025-12-14 21:47:17 views 840
Cough Syrup Case: ED ने सस्पेंड पुलिस कांस्टेबल आलोक प्रताप सिंह के लखनऊ स्थित आलीशान आवास पर छापा मारा है। छापेमारी में उनकी घोषित आय से कहीं अधिक भव्य जीवनशैली के सबूत मिले हैं। करोड़ों के खांसी की दवाई की तस्करी रैकेट के संबंध में की गई इस कार्रवाई में अधिकारियों ने लक्जरी सामानों का एक बड़ा भंडार जब्त किया। पीटीआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जब्त किए गए लक्जरी सामानों में Gucci और Prada के हैंडबैग, Rado की घड़ियां और अन्य महंगी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं शामिल हैं।



आलोक प्रताप सिंह का 7,000 वर्ग फुट का घर यूरोपीय शैली के अंदरूनी हिस्सों, घुमावदार सीढ़ियों, और विंटेज-शैली की रोशनी से सजा हुआ है। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, \“प्राथमिक आकलन से पता चलता है कि अकेले इंटीरियर पर ₹1.5 से ₹2 करोड़ खर्च किए गए थे, जबकि जमीन की लागत को छोड़कर, घर के निर्माण में लगभग ₹5 करोड़ लगे होंगे।\“



कौन है आलोक प्रताप सिंह?




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/nuclear-spy-device-that-suddenly-disappeared-on-indian-peak-himalayas-cia-cold-war-mission-still-haunts-article-2310298.html]जब नंदा देवी पर खोई US की न्यूक्लियर डिवाइस, 60 साल पुरानी कहानी जान दंग रह जाएंगे
अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 4:53 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/grap-4-in-delhi-ncr-as-aqi-worsens-what-does-it-mean-for-schools-metros-buses-the-dos-and-donts-article-2310270.html]GRAP 4: दिल्ली-NCR में खतरनाक लेवल पर पहुंचा AQI, लागू हुआ GRAP-4; जानिए किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध?
अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 3:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/messi-kolkata-event-organiser-sent-to-14-day-police-custody-over-chaos-article-2310256.html]मेसी के कोलकाता इवेंट में हंगामे के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, 14 दिन पुलिस कस्टडी में मुख्य ऑर्गेनाइजर
अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 2:38 PM

मूल रूप से चंदौली के रहने वाले आलोक प्रताप सिंह ने दो दशक पहले पुलिस करियर शुरू किया था। उसे 2006 में सोने की लूट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन बाद में अदालत से बरी होने के बाद उसे बहाल कर दिया गया। 2019 में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के नए आरोपों के चलते उन्हें दूसरी बार सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।



उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 2 दिसंबर को आलोक प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।बर्खास्त होने के बाद, उसने कथित तौर पर व्यावसायिक उद्यमों की ओर रुख किया और ऐसे संबंध बनाए जिसने उन्हें खांसी के सिरप नेटवर्क में शामिल होने में मदद की।



कितना बड़ा है \“CBCS\“ कफ सिरप का रैकेट?



आरोप है कि यह रैकेट ₹1,000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल था। इसमें कोडाइन-आधारित खांसी के सिरप (CBCS) को नशीले पदार्थों के रूप में बेचा जाता था। पुलिस का आरोप है कि आलोक प्रताप सिंह इस नेटवर्क का हिस्सा था और उत्तर प्रदेश और झारखंड में थोक खांसी सिरप इकाइयां चला रहे थे, जहां से सिरप को अन्य राज्यों और यहां तक कि बांग्लादेश और नेपाल की सीमाओं के पार तस्करी किया जाता था।



अधिकारियों ने पीटीआई का हवाला देते हुए कहा कि वह चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी के युवा पुरुषों को अपने पुलिस और राजनीतिक संपर्कों का उपयोग करके मार्गदर्शन भी देते थे।



फिलहाल, रैकेट का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल कथित तौर पर दुबई भाग गया है, जबकि उसके पिता भोला जायसवाल को हिरासत में लिया गया है। अब तक, पुलिस ने लगभग 3.5 लाख खांसी सिरप की बोतलें जब्त की हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹4.5 करोड़ है, और 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ED इस नेटवर्क से जुड़े वित्तीय लेनदेन और मनी ट्रेल की जांच कर रहा है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138