search

Share Market Holidays 2026: अगले साल कब-कब, किस मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE ने जारी की नई लिस्ट

cy520520 2025-12-13 19:08:03 views 794
  

NSE ने जारी की 2026 की मार्केट हॉलीडे लिस्ट, साल में 15 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार।



नई दिल्ली। साल बदलने में अब बस कुछ ही हफ्ते बाकी हैं और निवेशकों की नजर पहले से ही नए कैलेंडर पर टिक गई है। कब बाजार खुलेगा, कब बंद रहेगा और किन दिनों ट्रेडिंग से ब्रेक लेना होगा? इन तमाम सवालों का जवाब सामने आ गया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2026 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी जानकारी बता दी है, जो ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए प्लानिंग का अहम रोडमैप साबित होगी। ।NSE के मुताबिक, 2026 में भारतीय शेयर बाजार कुल 15 दिनों तक बंद रहेगा।
इनके अलावा चार छुट्टियां ऐसी भी हैं जो शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं। चूंकि इन दिनों पहले से ही बाजार बंद रहता है, इसलिए इन्हें अतिरिक्त अवकाश के तौर पर गिना गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किस महीने होंगी सबसे ज्यादा छुट्टियां

हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, 2026 में सबसे ज्यादा तीन छुट्टियां मार्च महीने में रहेंगी। इसके बाद अप्रैल, मई, अक्टूबर और नवंबर में दो-दो छुट्टियां होंगी। इन छुट्टियों में होली, बकरीद, गणतंत्र दिवस, दिवाली, क्रिसमस और अन्य प्रमुख राष्ट्रीय व धार्मिक पर्व शामिल हैं।
2026 में शेयर बाजार कब-कब रहेगा बंद?
तारीखदिनकिस वजह शेयर मार्केट हॉलिडे
26 जनवरी 2026सोमवारगणतंत्र दिवस
3 मार्च 2026मंगलवारहोली
26 मार्च 2026गुरुवारराम नवमी
31 मार्च 2026मंगलवारमहावीर जयंती
3 अप्रैल 2026शुक्रवारगुड फ्राइडे
14 अप्रैल 2026मंगलवारडॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
1 मई 2026शुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस
28 मई 2026गुरुवारबकरीद
26 जून 2026शुक्रवारमुहर्रम
14 सितंबर 2026सोमवारगणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर 2026शुक्रवारमहात्मा गांधी जयंती
20 अक्टूबर 2026मंगलवारदशहरा
10 नवंबर 2026मंगलवारदिवाली (बलिप्रतिपदा)
24 नवंबर 2026मंगलवारप्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
25 दिसंबर 2026शुक्रवारक्रिसमस

वीकेंड पर पड़ने वाली छुट्टियां

शनिवार और रविवार जब बाजार सामान्य रूप से बंद रहेगा।

15 फरवरी 2026 (रविवार) -महाशिवरात्रि

21 मार्च 2026 (शनिवार) -ईद-उल-फितर (रमज़ान ईद)

15 अगस्त 2026 (शनिवार)- स्वतंत्रता दिवस

8 नवंबर 2026 (रविवार) - दिवाली लक्ष्मी पूजन
2026 में कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

NSE के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग 8 नवंबर 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। इस विशेष एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन का समय बाद में घोषित किया जाएगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजार में नए संवत की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है। इस दिन निवेशक देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद और सौभाग्य की कामना के साथ शेयरों की खरीदारी करते हैं।

यह भी पढ़ें: एक साथ मिले 3 सरकारी ऑर्डर और 20% तक भागा ये स्टॉक; आज भी जारी है तेजी, करा रहा गजब की कमाई!
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737