टर्नर रोड की एक गली में शनिवार सुबह दमकल के लिए लगा फायर हाइड्रेंट लीक हो गया।
फायर हाइड्रेंट लीक होने का वीडियो
जागरण संवाददाा देहरादून: टर्नर रोड की एक गली में शनिवार सुबह आपातकाल जैसी स्थिति हो गई। यहां दमकल के लिए लगा फायर हाइड्रेंट लीक होने लगा।
इससे तेज प्रेशर पानी गली नंबर सी-4 के बाहरी हिस्से में इतनी तेज प्रेशर से निकलने लगा कि बिना भीगे निकल पाना संभव ही नहीं था। इसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर अखबार, दूध, सब्जी वाले और पैदल निकलने वाले लोग गली में जा ही नहीं सके, न ही बाहर आ पाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
यह भी पढ़ें- New Year 2026 पर देहरादून, मसूरी व ऋषिकेश में ट्रैफिक डायवर्ट, 30 दिसंबर से एक जनवरी तक कई रूट पर नो एंट्री
यह भी पढ़ें- देहरादून में ड्रोन से अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर नजर रखेगा MDDA, फ्लैट-फ्लोर विवाद की होगी हाईटेक निगरानी |