search

Ozempic drug for weight loss: चार हफ्तों में मोटापे और डायबिटीज को कंट्रोल करने वाली दवा भारत में लॉन्च, जानें एक हफ्ते के डोज की कीमत

Chikheang 2025-12-13 03:47:17 views 431
Ozempic drug for weight loss: मोटापा और डायबिटीज वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। मोटापा अकेले कई बीमारियों की जड़ है। इसमें डायबिटीज का नाम पहला है। इस समस्या ये निजात दिलाने के लिए डेनमार्क की दवा कंपनी नोवा नॉर्डिस्क (novo nordisk) ने ओजेम्पिक नाम की दवा बनाई है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। यह दवा, मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज से निपटने के लिए बनाई गई है। मोटापे और डायबिटीज के शिकार लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में ओजेम्पिक का इस्तेमाल मोटापे को कंट्रोल करने में होना बड़ी राहत की बात हो सकती है।





सबसे कम डोज की कीमत मात्र 2200 रुपये





नोवो नॉर्डिस्क इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रांत श्रोतिया ने न्यूज 18 को बताया कि कंपनी ने दवा की कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से तय की है। उन्होंने कहा कि भारत में कंपनी ने “इंडिया-टियर्ड प्राइसिंग” स्ट्रेटेजी शुरू की है। कंपनी ने भारत में इसे बहुत मामूली कीमत पर पेश किया है। इसकी सबसे





शुरुआती डोज की कीमत 2,200 रुपये है। एक पेन में हफ्ते की चार डोज होती हैं और इसकी कीमत टैक्स मिलाकर Rs 8,800 होगी। इसी तरह की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एली लिली की दवा मौनजारो की हफ्ते की डोज Rs 3,200 से शुरू होती है। वहीं, नोवो नॉर्डिस्क की एक और वजन घटाने वाली दवा वेगोवी की हफ्ते की डोज Rs 2,700 से शुरू होती है। ओजेम्पिक बहुत जल्द नजदीकी केमिस्ट की दुकानों पर उपलब्ध होगी क्योंकि पूरे देश में इसका डिस्ट्रीब्यूशन पहले से ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह दवा 0.25 एमजी, 0.5 एमजी और 1 एमजी स्ट्रेंथ में मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘इसकी सबसे ज्यादा डोज की कीमत मात्र 11,175 रुपये है।’ नोवो नॉर्डिस्क को सितंबर में ही देश में दवा इंपोर्ट करने और बेचने के लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिली थी।





वजन घटाने में ओजेम्पिक की भूमिका





ओजेम्पिक एक इंजेक्शन है, जिसे टाइप 2 डायबिटीज मरीजों को एक सप्ताह में एक बार लगाया जाता है। ओजेम्पिक शरीर में इंसुलिन को रिलीज करता है, जो ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित करने के लिए जरूर होता है। यह पाचन को धीमा करता है, जिससे भूख जल्दी नहीं लगती और पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है। इसलिए वजन घटाना आसान हो जाता है। इसी वजह से ओजेम्पिक का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर वजन कम करने के लिए ऑफ-लेबल किया जाता है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/suspended-congress-leader-navjot-kaur-sidhu-targets-bhagwant-mann-alleges-land-grab-article-2309891.html]नवजोत कौर के बयान पर सियासी तूफान, सीएम भगवंत मान पर \“जमीन हड़पने\“ का लगाया आरोप
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 11:00 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/humayun-kabir-accuses-tmc-mla-babri-masjid-fund-of-stealing-donations-using-fake-qr-codes-article-2309872.html]बाबरी मस्जिद फंड में फर्जी QR कोड से चंदा चोरी! हुमायूं कबीर ने TMC विधायक पर लगाया आरोप
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/anmol-bishnoi-will-not-be-taken-into-custody-by-police-or-agencies-for-one-year-mha-imposes-bns-303-tihar-jail-lawrence-bishoi-article-2309870.html]अनमोल बिश्नोई को 1 साल तक कस्टडी में नहीं ले सकेगी पुलिस और एजेंसी, MHA ने लगाया BNSS 303 वाला \“लॉक\“
अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:50 PM



2017 में यूएसएफडीए ने दी थी मंजूरी





ओजेम्पिक को 2017 में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के इलाज के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मंजूरी दी थी। अब ये दवा दुनियाभर में खूब इस्तेमाल की जा रही है। यह दवा शरीर में इंसुलिन रिलीज करती है। डायबिटीज में इस्तेमाल की जाने वाली इस दवा में कुछ ऐसे भी तत्व मौजूद हैं, जो भूख को कंट्रोल करते हैं। ओजेम्पिक दवा अब भारत में उपलब्ध है। यह डायबिटीज के साथ वजन घटाने में कारगर है। हालांकि, ये बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलेगी।





बाबरी मस्जिद फंड में फर्जी QR कोड से चंदा चोरी! हुमायूं कबीर ने TMC विधायक पर लगाया आरोप
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953