गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। प्रदेश के मुरैना जिले में नूराबाद थाना क्षेत्र के बर्रेड़ा गांव में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद बुधवार सुबह निर्मम हत्या तक पहुंच गया। एक पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र को सड़क पर घेरकर गोलियां मार दीं। इस हमले में बेटे की मौके पर मौत हो गई, वहीं पिता की हालत नाजुक है। पुलिस ने इस मामले में 7 नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रास्ते में घेरकर हमला
जानकारी के अनुसार, बर्रेड़ा गांव निवासी जसरथ पुत्र भोगीराम गुर्जर का जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाई रामरहीस गुर्जर, जंडेल गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर और गुलाब गुर्जर से विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह 62 वर्षीय जसरथ सिंह गुर्जर अपने बेटे ओमप्रकाश उर्फ ओपी के साथ टेकरी गांव के सैलून पर बाल कटवाने आए थे। सुबह साढ़े 10 बजे वह वापस लौट रहे थे। तभी मोनू उर्फ बाला, जयवीर, रामरहीस, गुलाब उर्फ अतर सिंह, राजेंद्र सिंह, करुआ उर्फ जंडेल, दिनेश सिंह सहित तीन-चार अज्ञातों ने संता की तिवरिया के मोड़ पर पिता-पुत्र को रोक लिया और घेरकर विवाद करने लगे।
इसी दौरान मोनू उर्फ बाला और रामरहीस ने बंदूकों से फायर कर दिए। इस गोलीबारी में ओपी गुर्जर की पीठ और जसरथ सिंह के हाथ में गोली लगी। दोनों को मृत समझकर आरोपित वहां से भाग गए। डाक्टर ने ओपी को मृत घोषित कर दिया, जसरथ सिंह को नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने सभी दस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। |