जब पता चला, यह माक ड्रिल है तो सभी ने राहत की सांस ली। जागरण
जागरण संवाददाता, मथुरा ।झांसी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में आग की सूचना से खलबली मच गई। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। जब पता चला, यह माक ड्रिल है तो सभी ने राहत की सांस ली।
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर माकड्रिल में सुबह 10.49 बजे गाडी संख्या 03155 झांसी -अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की सूचना एसएस ने कंट्रोल को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे, अग्निशमन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं । रेलवे और अग्निशमन के कर्मचारियों ने मिलकर शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एनडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। कोच की खिड़की और छत को काटकर घायल व बेहोश यात्रियों को रोपवे की सहायता से बाहर निकालकर उन्हें आगरा मेडिकल टीम और जिला प्रशासन चिकित्सा टीम को अग्रिम उपचार के लिए सिपुर्द कर दिया । संयुक्त माक ड्रिल में दुर्घटना के समय टिकट निरीक्षक, ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट, कोच अटेंडेंट, एसी मैकेनिक, स्टेशन स्टाफ, रेल कर्मचारी शामिल रहे। दोपहर 1.42 बजे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना नहीं थी बल्कि एक संयुक्त माक ड्रिल थी।
संयुक्त माक ड्रिल में एनडीआरएफ, गाज़ियाबाद की टीम का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट रविंद्र कुमार ने किया। एनडीआरएफ की टीम में लगभग 35 कर्मियों ने हिस्सा लिया। जन संपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आपातकालीन स्थतियों में स्थानीय संसाधन और त्वरित कार्रवाई की अहम भूमिका होती है। सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित विभाग व जिला प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गईं। इस तरह की तैयारियां हमें दक्ष बनाती हैं। इस तरह के अभ्यास मंडल में किए जाते हैं। माक ड्रिल में रेलवे, एनडीआरएफ, सिविल प्रशासन के लगभग 150 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें- जम्मू हवाई अड्डे पर सुरक्षा इंतजामों की परीक्षा, पुलिस-बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने माक ड्रिल में परखी तैयारियां |