search
 Forgot password?
 Register now
search

Video: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की शर्मनाक करतूत, इमरान खान पर किया सवाल तो महिला रिपोर्टर को मारी आंख

LHC0088 2025-12-10 04:36:58 views 922
  

पाक आर्मी के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को मारी आंख।  



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। महिला पत्रकार अबसा कोमन ने जब जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में सवाल किया था तो जनरल अहमद ने उन्हें आंख मारी। इसके बाद उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रेस ब्रीफिंग के वीडियो में पत्रकार खान पर लगे आरोपों के बारे में उनसे सवाल पूछती दिख रही हैं। उन्होंने कहा, “यह पहले से कैसे अलग है, या क्या हमें भविष्य में किसी डेवलपमेंट की उम्मीद करनी चाहिए?“
महिला पत्रकार को मारी आंख

चौधरी ने जवाब देते हुए कहा, “और एक चौथा पॉइंट और जोड़ लीजिए: वह एक जेहनी मरीज (मानसिक रोगी) भी है।“ फिर वह मुस्कुराए और पत्रकार को आंख मारी। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “यह सब कैमरे के सामने खुलेआम हो रहा है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो गया है। पीएम एक कठपुतली हैं।“ जबकि दूसरे ने लिखा, “एक देश का मीम।“
चौधरी ने इमरान खान पर लगाए आरोप

शुक्रवार को चौधरी ने खान को “नार्सिसिस्ट“ कहा, जिनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि उन्हें लगता है, “अगर मैं सत्ता में नहीं हूं तो और कुछ भी नहीं होना चाहिए।“ हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया। चौधरी ने कहा कि जो लोग जेल में खान से मिल रहे हैं, उनका इस्तेमाल “सेना के खिलाफ जहर फैलाने“ के लिए किया जा रहा है।

चौधरी ने खान पर सेना के प्रति दुश्मनी भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम किसी को भी पाकिस्तान की सेना और उसके लोगों के बीच दरार पैदा नहीं करने देंगे।“

उन्होंने सेना के उस पुराने आरोप को भी दोहराया जिसमें खान को 9 मई, 2023 को मिलिट्री ठिकानों, जिसमें रावलपिंडी हेडक्वार्टर भी शामिल है, पर हुए हमलों से जोड़ा गया था। उन्होंने कहा, “क्या यह वही व्यक्ति नहीं था जिसने उन हमलों की साजिश रची थी?“


Pakistan\“s Army\“s DG ISPR winking at a female journalist after she questioned why they are being labelled as funded by Delhi.

Honestly, I am not even surprised.pic.twitter.com/FzA4SMgSM8 — Elite Predators (@elitepredatorss) December 9, 2025


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार जारी, बंदूक की नोंक पर मां-बेटी किडनैप; जबरन धर्म परिवर्तन की आशंका
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155769

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com