सूची से हटाए गए 2.71 लाख डुप्लीकेट मतदाता।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्ष-2025 के तहत जिले के आठ लाख, 775 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सत्यापन के लिए भेजी थी। जिसका नौ दिसंबर तक ही सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिले के 22 विकास खंडों में दो लाख, 71 हजार, 402 संभावित डुप्लीकेट मतदाओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। इस कार्य में सभी 22 ब्लाकों का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोेग के पोर्टल पर सत्यापन के बाद फीडिंग के आंकड़ों के अनुसार 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
एसआईआर के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भी तैयारी चल रही है। जिसमें बीएलओ के माध्यम से सूची का सत्यापन कराया गया। जिसमें कुल पांच लाख, 29 हजार, 233 वैध मतदाता मिले हैं। जबकि दो लाख, 71 हजार, 202 डुप्लीकेट वोटरों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इन वोटरों की सत्यापन रिपोर्ट अपलोड होने के बाद वैध और डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या स्पष्ट हो गई है।
ब्लाकवार मतदाताओं की अंतिम स्थिति
ब्लॉक का नाम संभावित मतदाता डुप्लीकेट वैध मतदाता
मेंहनगर
41,222
35,308
5,896
ठेकमा
50,718
24,845
25,813
तरवा
48,637
42,353
6,278
बिलरियागंज
29,540
18,022
11,457
जहानागंज
30,858
19,166
11,692
पल्हनी
48,998
26,304
22,692
मार्टीनगंज
31,169
23,563
6,606
तहबरपुर
34,990
25,952
9,035
अजमतगढ़
39,336
24,930
14,406
अतरौलिया
20,525
15,265
5,259
कोयलसा
31,168
22,257
8,911
पल्हना
23,430
15,023
8,407
पवई
41,227
24,940
16,287
फूलपुर
36,681
25,369
11,312
मुहम्मदपुर
31,211
17,107
14,105
महराजगंज
37,318
22,601
14,717
मिर्जापुर
31,415
19,487
11,928
रानी की सराय
32,189
18,581
13,608
लालगंज
46,566
32,105
14,461
सठियांव
34,933
22,318
12,615
हरैया
39,196
22,538
16,658
क्या कहते हैं अधिकारी
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जो सूची उपलब्ध कराई गई थी, उसका सत्यापन पूरा हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। -राजाराम वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय/नगरीय निकाय। |