सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, शामली। पुलिस ने मंगलवार तड़के करीब चार बजे 50 हजार के इनामी बदमाश समयदीन उर्फ़ सामा को मुठभेड़ में मार गिराया। समयदिन शामली के कांधला क्षेत्र के मोहल्ला रायजादगान का रहने वाला था।
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देर रात करीब तीन बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश गांव भैसानी इस्लामपुर में बंद ईंट भट्टे पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से समयदीन घायल हो गया। अन्य बदमाश फरार हो गए। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके से एक पिस्टल व .32 बोर के कारतूस बरामद हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |