search
 Forgot password?
 Register now
search

मथुरा में 24 घंटे में तीन बड़े हादसे, बांके बिहारी मंदिर जा रहे 3 दोस्तों समेत 9 लोगों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में मौत

cy520520 2025-12-9 12:47:41 views 1207
Mathura road accidents: मथुरा जिले में रविवार रात से 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जा रहे तीन दोस्तों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। शाहजहांपुर के रहने वाले सौरभ वर्मा (33), निकुंज गुप्ता (27), राजन गुप्ता (31) और राजा भारद्वाज (28) मंदिर जा रहे थे, तभी रात करीब 1 बजे राया में बरेली-मथुरा हाईवे पर उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।



मथुरा के डीएसपी संजीव कुमार राय ने कहा, “टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।“ राजा ही एकमात्र जीवित व्यक्ति है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।



SHO ने दी जानकारी




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/moca-dgca-hold-high-level-meeting-on-indigo-disruptions-senior-officials-to-visit-airports-nationwide-article-2305241.html]इंडिगो संकट के बीच एक्शन मोड में DGCA और उड्डयन मंत्रालय, देश भर के एयरपोर्ट्स पर सीनियर अधिकारी ग्राउन्ड लेवल का करेंगे दौरा
अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:13 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-weather-update-aqi-280-air-quality-level-western-disturbance-effect-strong-winds-noida-ghaziabad-article-2305208.html]Delhi AQI: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, जल्द दस्तक देने वाली है \“ठिठुरन\“!
अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 7:47 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bengal-election-remained-sudden-remembrance-of-bankim-chandra-chatterjee-bjp-and-tmc-debate-on-vande-mataram-article-2305179.html]Bankim \“BaBu\“: अचानक क्यों सभी को याद आने लगे बंकिम \“बाबू\“? संसद में BJP-TMC के बीच जोरदार बहस, \“वंदे मातरम\“ पर चर्चा के दौरान केंद्र में रहा बंगाल
अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:28 PM

पुलिस ने बताया कि कार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, तभी चालक ने ट्रैक्टर की गति का गलत अंदाजा लगा लिया और पीछे से उसमें टक्कर मार दी। राया थाने के SHO रवि भूषण शर्मा ने बताया कि टक्कर से गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और आगे की सीटों पर बैठे लोग उसमें फंस गए। “कार सौरभ की थी। हम ठीक-ठीक नहीं बता सकते कि कौन चला रहा था, लेकिन प्रथम दृष्टया, हमें लगता है कि वही गाड़ी चला रहा था।“



शर्मा ने कहा, “ट्रैक्टर चालक भाग गया, लेकिन वाहन को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है। हमें अभी तक परिवारों से कोई शिकायत नहीं मिली है क्योंकि वे शोक में हैं। शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा।“



पुलिस ने बताया कि निकुंज एक निजी बैंक मैनेजर के रूप में काम करता था, सौरभ एक जन सेवा केंद्र चलाता था, राजन एक किराना व्यापारी था और राजा एक आभूषण की दुकान पर काम करता था।



बाइक नहर में गिरने से 3 भाइयों की मौत



उसी रात, मथुरा में एक अन्य स्थान पर तीन चचेरे भाइयों की बाइक नहर में गिर जाने से मौत हो गई। वे एक रिश्तेदार के यहां सगाई समारोह में जा रहे थे। मृतकों के नाम हैं, कन्हैया सिंह (25), अंकुश सिंह (23) और प्रवीण सिंह (22)। यह हादसा गोवर्धन क्षेत्र में कार्यक्रम स्थल से मात्र 250 मीटर की दूरी पर हुआ।



रात करीब साढ़े आठ बजे अलाव ताप रहे ग्रामीणों ने तेज छपाक की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया, कन्हैया, जो अपनी बाइक चला रहा था, अंधेरे में एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा। जब तक तीनों को नहर से बाहर निकाला गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। वे मथुरा के किसान थे और कन्हैया दो महीने पहले ही पिता बने थे।



सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे समेत परिवार के चार सदस्य सवार थे। पुलिस ने बताया कि आगरा के साधन अछनेरा निवासी सिबू अपनी मौसी गुड्डी (40), बहन रुखसार (22) और दो साल की बेटी माही के साथ फराह से घर लौट रहे थे, तभी शाम करीब 5 बजे फराह सर्विस रोड पर यह हादसा हुआ। चारों बाइक से उछलकर गिर गए। सिबू को चोटें आईं, लेकिन बाकी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जाच जारी है।“



यह भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire: गोवा अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के बाद फुकेत भाग गए थे नाइट क्लब के मालिक, अब पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153273

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com