रिंकू सिंंह को टीम में नहीं मिली जगह। इमेज- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिया। सूर्या ने साफ कर दिया की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है। स्काई से फिनिशर के रोल के लिए रिंकू सिंह के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने बताया कि रिंकू को टीम में जगह क्यों नहीं मिली।
टीम में काफी लचीलापन
सूर्या ने कहा कि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं। आप ऑलराउंडर की तुलना फिनिशर से नहीं कर सकते हैं। सभी बल्लेबाज जो 3 से 7 नंबर पर हैं वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। आप तिलक वर्मा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। जैसा कि आपने ऑस्ट्रेलिया में देखा, दुबे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। हम इन नंबर्स पर काफी लचीले हैं। टीम काफी मजबूत है और यह मेरे लिए खुशी की बात है।
भारत टीम इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।
रिंक के करियर पर एक नजर
रिंकू सिंह ने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 35 टी20 इंटरनेशनल की 25 पारियों में 550 रन बनाए हैं। इस दौरान इस फिनिशर बल्लेबाजी की औसत 42.30 की और स्ट्राइक रेट 161.76 की रही है। फटाफट क्रिकेट में रिंकू के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। 69* इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर है। वह आखिरी बार 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: ‘वो इस पोजिशन के हकदार…’, कप्तान Suryakumar Yadav ने Gill vs Sanju को लेकर चल रही बहस को किया खत्म
यह भी पढ़ें- IND vs SA T20I Head To Head: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की जंग, भारतीय धुरंधरों को लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर |