search
 Forgot password?
 Register now
search

Samsung-Instamart Partnership: स्विगी से खाना या ग्रॉसरी ही नहीं 10 मिनट में स्मार्टफोन भी होंगे डिलिवर, सैमसंग के साथ की साझेदारी

deltin33 2025-12-6 18:47:49 views 506
Samsung-Instamart Partnership: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के साथ 10 मिनट में स्मार्टफोन डिलिवर करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है। इस करार के तहत मेट्रो शहरों में इंस्टामार्ट के ग्राहक रोजाना की जरूरी चीजों के साथ सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्टफोन टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज ऑर्डर कर सकेंगे। इंस्टामार्ट 10 मिनट में इनकी डोरस्टेप डिलीवरी कराएगा। बता दें, इंस्टामार्ट पहले से ही एप्पल, सैमसंग, वनप्लस और रेडमी के स्मार्टफोन की कुछ जगहों पर क्विक डिलीवरी सेवा दे रहा है। ये एसस के लैपटॉप और एक्सेसरीज, जैसे कीबोर्ड, चार्जर और माउस भी डिलीवर करता है।





इंस्टामार्ट के साथ अपनी साझेदारी के तहत सैमसंग क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भारत के प्रमुख शहरों में अपने गैलेक्सी रेंज के प्रोडक्ट्स की इंस्टेंट डिलीवरी देगा। यह सैमसंग की ओमनीचैनल रिटेल स्ट्रैटेजी का एक बड़ा विस्तार है। इंस्टामार्ट के तेज डिलीवरी नेटवर्क के जरिए, कस्टमर अब गैलेक्सी डिवाइस ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें लगभग तुरंत पा सकते हैं। शहरी बाजारों में स्पीड और एक्सेसिबिलिटी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह पहल की गई है। इसके जरिए सैमसंग के ग्राहक उसके टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो तक तेज और ज्यादा आसानी से पहुंच सकेंगे। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक उन मेट्रो शहरों की लिस्ट नहीं बताई है जहां उसकी इंस्टामार्ट पार्टनरशिप उपलब्ध होगी।





सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के डायरेक्टर, राहुल पाहवा ने कहा कि यह पार्टनरशिप इनोवेशन को बड़े पैमाने पर एक्सेसिबल बनाने के सैमसंग के मिशन को दिखाती है। उन्होंने कहा, “इंस्टामार्ट के साथ हमारी पार्टनरशिप हमारी ओमनीचैनल स्ट्रैटेजी को मजबूत करने और गैलेक्सी एक्सपीरियंस को कुछ ही मिनटों में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम है। हम अपने सबसे पसंदीदा डिवाइस को यूजर्स के और करीब ला रहे हैं।” इंस्टामार्ट के एवीपी मनेंद्र कौशिक ने इस मौके पर कहा, “सैमसंग के साथ सीधे पार्टनरशिप करके, हम यह पक्का कर रहे हैं कि हाई-क्वालिटी डिवाइस अब बस कुछ टैप और 10 मिनट की दूरी पर हैं, जिससे टेक में सुविधा का असली मतलब फिर से समझ में आ रहा है।”





अपने पसंदीदा स्मार्टफोन या गैलेक्स उत्पाद का इंस्टामार्ट पर ऑर्डर देते समय ग्राहक अलग-अलग उत्पाद पर अलग-अलग डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं। इंस्टामार्ट से ऑर्डर करने पर उन्हें कुछ बैंक कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है। कुछ उत्पादों पर कूपन-बेस्ड ऑफर और मोबाइल वॉलेट डिस्काउंट की सुविधा भी उपलब्ध है।





और भी क्विक कॉमर्स कंपनियां इस क्षेत्र में कदम बढ़ रही हैं, जिनमें ब्लिंकिट और जेप्टो का नाम भी शामिल है। यह कंपनियां भी कई भारतीय शहरों में क्विक स्मार्टफोन डिलीवरी सर्विस देती हैं। ब्लिंकिट ने इस साल की शुरुआत में देश में लेंसकार्ट के पावर्ड चश्मे की क्विक डिलीवरी शुरू की थी।





सिंगापुर में प्रेमिका को प्रपोज करने पर खर्च किए थे 7 लाख इंडिगो की उड़ान रद्द होने से प्लान पर फिरा पानी, सिंगापुर हाई कमिश्नर भी यात्रियों के बीच फंसे




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/over-3100-indians-deported-from-us-in-2025-so-far-government-tells-in-parliament-dunki-route-ban-article-2303461.html]अमेरिकी \“डंकी रूट\“ पर लगा ब्रेक! 2025 में 3,155 भारतीय हुए US से डिपोर्ट, पिछले तीन सालों में तेजी से बढ़ा आंकड़ा
अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 1:53 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/stay-calm-do-not-get-angry-at-the-staff-actor-sonu-sood-appeals-to-indigo-passengers-after-flight-cancellations-article-2303442.html]Indigo flights delay: \“शांत रहें, ग्राउंड स्टाफ पर गुस्सा न करें\“, फ्लाट रद्द होने पर इंडिगो यात्रियों से अभिनेता सोनू सूद की अपील
अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 1:30 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-crisis-hundreds-of-flights-cancelled-on-day-5-mumbai-delhi-hyderabad-worst-hit-article-2303440.html]IndiGo Crisis: मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में हाहाकार! सैंकड़ों उड़ानें रद्द, लगातार पांचवे दिन भी एयरपोर्ट्स पर यात्री बेहाल
अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 12:57 PM
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464664

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com