search
 Forgot password?
 Register now
search

कौन है रहमान डकैत? रणवीर सिंह की Dhurandhar से वायरल अक्षय खन्ना के खौफनाक रोल को देखकर कांप उठेगी रूह

deltin33 2025-12-5 19:09:20 views 659
  

धुरंधर के एक सीन में अक्षय खन्ना (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म \“धुरंधर\“ (Dhurandhar) सिनेमाघरों में 5 सिंतबर को रिलीज हो गई है। इस मूवी में अक्षय खन्ना, आर.माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे किरदार नजर आए। अक्षय खन्ना ने फिल्म में निर्दयी रहमान डकैत का किरदार निभाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह पाकिस्तानी अपराधी सरगना असल में कौन है? फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर इसके बारे में सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन है पाकिस्तान का नंबर 1 डॉन उजैर जान बलूच जिसके आतंक ने सनसनी मचाई थी।
पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड का निभाया है किरदार

रहमान डकैत और उजैर बलूच पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड के कुख्यात नाम हैं, धुरंधर के जरिए आदित्य धर ने उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर बिना किसी हिचकिचाहट के लाने की कोशिश की है। अक्षय खन्ना इस फिल्म में निर्दयी रहमान डकैत के किरदार में नजर आए,जबकि दानिश पंडोर ने उज़ैर बलूच का किरदार निभाया है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले,दानिश \“कितनी मोहब्बत है\“ के मिखाइल सिंघानिया और \“एजेंट राघव\“ में एजेंट राजबीर की भूमिका में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने \“छावा\“, \“सेक्रेड गेम्स\“, \“36 डेज़\“, \“1920: हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट\“ और अन्य फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

  

यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह की Dhurandhar की रिलीज के एक से दो महीने बाद आ जाएगा पार्ट 2, फिल्म के एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
कौन है उजैर बलूच?

11 जनवरी, 1970 को कराची के लयारी में जन्मे उजैर बलूच ट्रांसपोर्टर फैज मुहम्मद के बेटे हैं। उजैर ने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, 2003 में उनके पिता की मृत्यु के बाद, लयारी के ड्रग माफिया हाजी लालू के बेटे अरशद पप्पू ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिससे उनकी जिंदगी बदल गई। इसके बाद, अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए, वह अपने चचेरे भाई रहमान डकैत के गिरोह में शामिल हो गया।


Latest: Press show of #Dhurandhar has been cancelled due to some technical glitch !!

Don’t believe any review.. watch and enjoy the movie yourself before believing anyone else #RanveerSingh pic.twitter.com/XntJUrbWxP — Pan India Review (@PanIndiaReview) December 4, 2025

कौन है अब्दुल रहमान बलूच?

सरदार अब्दुल रहमान बलूच उर्फ रहमान डकैत कराची के ल्यारी इलाके में रहने वाला एक पाकिस्तानी गैंगस्टर था, जिसने पीपुल्स अमन कमेटी का गठन किया था। कराची का वो एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन था। डकैत सरदार उजैर जान बलूच का चचेरा भाई था, जो पुलिस की हिरासत में है।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह की \“धुरंधर\“ में फायर निकले अक्षय खन्ना, फिल्म देख दर्शक बोले- \“सुपरहिट\“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464464

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com