चांदी में लगातार तेजी (Silver Price Today) चल रही है। ये तेजी अपने चरम सीमा पर है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही चांदी में तूफानी तेजी देखी (Silver Price Hike) जा रही है। सुबह 10 बजे के आसपास चांदी में 1800 रुपये से ज्यादा का उछाल है। हालांकि सोने में अभी हल्की तेजी है। इस समय सोने में लगभग 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Silver Price Today: कितनी है आज चांदी की कीमत?
सुबह 10 बजे के आसपास 1 किलो चांदी का भाव एमसीएक्स में 180,330 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें 2192 रुपये प्रति किलो की तेजी है। चांदी ने अब तक 179,200 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 180,500 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।