search
 Forgot password?
 Register now
search

​​​​​कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेसवे! 63 किमी लंबा छह लेन बना एक्सप्रेसवे, 35 मिनट में पूरा होगा सफर, मिलेगी और भी सुविधाएं

Chikheang 2025-12-5 02:39:18 views 1234
  



  

जागरण संवाददाता, कानपुर। kanpur lucknow expressway: राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर के बीच सफर अब तेज और आरामदायक होने जा रहा है। 62.7 किलोमीटर लंबा लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेसवे का पहला चरण पूरा हो गया। जल्द ही एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्नाव से बंथना तक 45 किमी एक्सप्रेसवे में निर्माण कार्य खत्म कर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

करीब 4700 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना से उन्नाव के आजाद चौराहा से लखनऊ के शहीद पथ जाएगी। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है। पहले चरण में 17.5 किमी एलीवेटेड रोड सैनिक स्कूल से बनी मोड़ तक है, जबकि दूसरा चरण 45.2 किमी ग्रीनफील्ड रूट बंथरा से आजाद चौराहे तक है। मौजूदा समय में बंथरा से शहीद पथ तक 18 किमी लंबे एलीवेटेड निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि उन्नाव से बंथरा तक 45 किमी लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य खत्म करने की घोषणा कर दी गई है।
यहां बना दिए गए टोल गेट

उन्नाव में शुक्लागंज बाईपास के टोल गेट बना दिए गए हैं। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे को डिवाइडर रखकर बंद रखा गया है, लेकिन इसके बाद भी कुछ वाहन इस एक्सप्रेसवे से निकलना भी शुरू कर दिया है। इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 100 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगें। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जहां अब तक कानपुर–लखनऊ का सफर तीन से चार घंटे में पूरा होता है, वहीं एक्सप्रेसवे से यह दूरी महज 35 से 45 मिनट में तय होगी।

यात्रियों के लिए बनाए गए रेस्ट एरिया


यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तीन रेस्ट एरिया बनाए गए हैं। जिसमें अडेरवा (नेवरना), पड़री खुर्द और उन्नाव क्षेत्र में हैं। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे में 10 बेड का अस्पताल, ट्रामा सेंटर और एंबुलेंस की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इस एक्सप्रेसवे पर शराब की दुकानें नहीं होने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

पांच टोल प्लाजा बनाए गए


इस मार्ग पर पांच टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं। जिसमें लखनऊ के मीरनपुर पिनवट, खंडेदेव, बनी, और उन्नाव के लालगंज (अमरसास गांव) और प्रवेश द्वारा शुक्लागंज बाईपास के पास आजाद चौराहे पर बनाया गया है। एक्सप्रेसवे में प्रवेश और निकास के लिए कुल छह स्थानों पर रैंप तैयार किए गए हैं।

राेजगार के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेंगे अवसर


इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण करके किसानों को 800 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित किया गया है। यह परियोजना लखनऊ और उन्नाव के 42 गांवों से होकर गुजर रही है, जिसका सीधा फायदा स्थानीय लोगों को मिलेंगा। अधिकारियों का कहना है कि यह एक्सप्रेसवे केवल सड़क नहीं, बल्कि एक आर्थिक कारिडोर साबित होगा। इससे दोनों शहरों के बीच व्यापार, उद्योग, शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। परियोजना से कानपुर और लखनऊ की रिंग रोड, आगरा एक्सप्रेसवे व अन्य हाईवे भी सीधे जुड़ जाएंगे। एक्सप्रेसवे का उद्घाटन की तैयारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की है। इसके अगले ही दिन से टोल संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।

लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेसवे का विवरण


  • लंबाई : 62.7 किमी (18 किमी एलीवेटेड 45 किमी ग्रीनफील्ड)
  • लागत : 4700 करोड़
  • लेन : 6 (भविष्य में 8 लेन तक विस्तार)
  • शुरुआत : आजाद चौराहा, उन्नाव शुक्लागंज बाईपास
  • अंतिम छोर : शहीद पथ, लखनऊ
  • निर्माण एजेंसी : एनएचएआई
  • पूरा होने की अवधि थी : 30 नवंबर 2025
  • वर्तमान प्रगति : 92 प्रतिशत


  

यह मिलेगी राहत


  • सफर का समय : 3–4 घंटे से घटकर 35–45 मिनट
  • अधिकतम गति सीमा : 100–125 किमी/घंटा


  
टोल प्लाजा

  

  • - मीरनपुर पिनवट
  • - खंडेदेव
  • - बनी
  • - उन्नाव–लालगंज (अमरसास)
  • - आजाद नगर उन्नाव शुक्लागंज बाईपास


  

  • रेस्ट एरिया : अडेरवा (नेवरना), पड़री खुर्द व उन्नाव क्षेत्र
  • 10 बेड अस्पताल
  • ट्रामा सेंटर
  • एंबुलेंस सुविधा


  

  



लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे में उन्नाव से बंथरा का पैकेज निर्माण खत्म हो चुका है। लखनऊ में एलीवेटेड एक्सप्रेसवे का 18 किमी का पार्ट अभी निर्माणाधीन हैं। आगामी 30 नवंबर तक एक्सप्रेसवे का निर्माण खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही शुभारंभ की तारीख तय होगी।
संजीव शर्मा, क्षेत्रीय परियोजना निदेशक, एनएचएआई
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154261

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com