deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

West Bengal: बाबरी मस्जिद बनाने की बात करने वाले विधायक हुमायूं कबीर को TMC ने किया सस्पेंड, बयान से ममता भी थीं नाराज

Chikheang 2025-12-4 18:47:18 views 482

तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद बनाने की टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। TMC नेता फिरहाद हकीम ने निलंबन की घोषणा करते हुए कहा कि कबीर को पार्टी से पहले ही चेतावनी दी गई थी और उन्हें अपना आचरण सुधारने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसके कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।



निलंबन के बाद, कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं ममता बनर्जी के लिए पार्टी में हूं। अगर वह मुझे छोड़ने के लिए कहेंगी, तो मैं चला जाऊंगा। मुझे निलंबन के बारे में मीडिया से पता चला। मैं कल तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दूंगा।“ उन्होंने आगे कहा, “मुर्शिदाबाद की जनता इसका जवाब देगी। मैं भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ूंगा।“



भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने की नीति“ का आरोप लगाते हुए, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा, “6 दिसंबर क्यों? कबीर ने कोई दूसरा नाम क्यों नहीं चुना? वह मुर्शिदाबाद में एक स्कूल या कॉलेज बना सकते हैं। हमें लगता है कि यह भाजपा की नीति है कि वह बंगाल को धार्मिक मामलों से विभाजित करने की कोशिश करे। भाजपा विभाजनकारी राजनीति में विश्वास करती है। भाजपा ने चुनाव से पहले इस प्रकार का कार्ड खेला है। मुझे लगता है कि कबीर इस विभाजनकारी राजनीति में आगे आए हैं।“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-vidhan-sabha-news-supplementary-budget-2025-26-presented-in-assembly-focus-on-youth-and-women-read-big-points-article-2300898.html]Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में सप्लीमेंट्री बजट पेश! युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस, पढ़ें- बड़ी बातें
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:56 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-sir-despite-having-no-fingers-this-woman-blo-completed-99-percent-of-her-work-article-2298658.html]हाथ की उंगलियां न होने के बावजूद बंगाल की इस महिला BLO ने SIR का 99% काम किया पूरा
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:38 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/west-bengal-polls-news-they-will-do-politics-of-corpses-cpm-leader-salim-attacks-tmc-and-bjp-article-2298589.html]\“वे लाशों की पॉलिटिक्स करेंगे\“; पश्चिम बंगाल में CPM नेता सलीम का TMC और BJP पर हमला
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:37 PM

कबीर को तब हटाया गया, जब उन्होंने दावा किया कि 6 दिसंबर को NH-34 “मुस्लिम नियंत्रण“ में होगा। उन्होंने कहा कि इसी दिन वह बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। इस बयान की टीएमसी के भीतर कड़ी आलोचना हुई थी। पार्टी ने कहा कि उनकी टिप्पणी अस्वीकार्य है और उसके रुख के मुताबिक नहीं है।



इससे पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी कबीर की टिप्पणी से “बेहद नाराज“ हैं। सूत्रों ने बताया कि वह और उनकी पार्टी मस्जिद निर्माण के कदम से कोई नाता नहीं रखेंगे - यह संदेश भरतपुर के विधायक को दे दिया गया है।



बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने राज्य सरकार से सवाल किया था कि अगर कबीर के बयानों से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही है, तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने कहा, “जमीन पर मौजूद लोगों, खुफिया एजेंसियों और स्थानीय नेताओं से मिली रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कोई जानबूझकर मुर्शिदाबाद को बदनामी का अड्डा बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। अगर सांप्रदायिक भावनाएं भड़कती हैं, तो राज्य और उसकी सरकार मूकदर्शक नहीं बनी रहेगी।“



हालांकि कबीर को 6 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद में प्रशासन हाई अलर्ट पर है।



यह घटनाक्रम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हुआ है, जिससे राज्य में राजनीतिक तनाव का एक अध्याय शुरू हो गया है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
132909
Random