डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में बाबरी मस्जिद बनाने का एलान किया था। इनके इस फैसले को लेकर टीएमसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि मुर्शिदाबाद से हमारे एक MLA ने अचानक एलान किया कि वह बाबरी मस्जिद बनाएंगे। अचानक बाबरी मस्जिद क्यों? हमने उन्हें पहले ही चेतावनी दी थी। टीएमसी के फैसले के अनुसार हम MLA हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर रहे हैं।
बता दें कि टीएमसी विधायक ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा की थी। हुमायूं कबीर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी भी बताई जाती है। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड करने का फैसला लिया है। |
|